कासगंज: साधु के भेष में घूम रहा 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अमांपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के ग्राम अर्जुनपुर कदीम निवासी अरविंद गैंगस्टर के मामले में वांछित था। उसे 13 जनवरी को भगोड़ा घोषित किया गया था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसे साधु के भेष में मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

ग्राम अर्जुनपुर कदीम निवासी अरविंद पर गैंगस्टर सहित अन्य मुकदमे दर्ज हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस काफी समय प्रयास कर रही थी। लेकिन साधु का भेष बदलकर रहने के कारण उसे पकड़ नहीं पा रही थी। न्यायालय के द्वारा स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। मंगलवार की शाम उसके ग्राम राजेपुर तिराहे पर शराब के ठेके पास होने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर पुलिस ने सक्रियता दिखाई और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - कासगंज: अब हिचकोलों से मिलेगी निजात, रेलवे रोड पर सीसी सड़क का निर्माण शुरू 

संबंधित समाचार