रामपुर जिले में 852 स्थानों पर छापे, 60 घरों में बिजली चोरी पकड़ी
रामपुर, मिलक, बिलासपुर, टांड़ा में रात से तड़के तक मारे छापे
रामपुर, अमृत विचार। बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए अफसर सड़कों पर उतर आए हैं। देर रात से तड़के तक रामपुर, मिलक, बिलासपुर, टांड़ा में 852 स्थानों पर छापे मारे तो अफरातफरी मच गई। इस दौरान,विद्युत टीमों ने 852 स्थानों पर छापेमारी की और 60 घरों से बिजली चोरी पकड़ी है। 25 लाख 71 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
अधीक्षण अभियंता महफूज आलम के साथ विद्युत निगम की टीम सड़कों पर उतर आईं और मंगलवार देर रात से बुधवार तड़के तक शहर के मोहल्ला नालापार, पक्का बाग, जेल रोड और घेर पीपल वाला में छापेमारी की। इस दौरान टीम को शहरी क्षेत्र में 22 घरों में चोरी से बिजली जलती हुई मिली। टांडा में 17, मिलक में 17 और बिलासपुर के 4 घरों से चोरी पकड़ी गई। टीम ने मौके से कनेक्शन काटकर मीटर उतार लिए। एसई ने बताया कि शहर में 252, टांडा के मोहल्ला टंडौला के 185, मिलक के 210 और बिलासपुर के 205 घरों को चेक किया। इसमें 60 घरों से चोरी पकड़ी है। सभी के खिलाफ बिजली चोरी करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। विद्युत निगम की टीम की इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में खलबली मची रही। छापेमारी अभियान में एक्सईएन पीके शर्मा, स्वार-टांडा एक्सईएन अजीत कुमार, बिलासपुर एक्सईएन कर्मवीर सिंह, शाहबाद-मिलक अनुराग सिंह, उपखंड अधिकारी प्रथम सचिन रस्तोगी, द्वितीय पीके सिंह, तृतीय संजीव कुमार रवि आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - रामपुर: दो साल की मासूम का सैंजनी नदी की ढांग में शव मिलने से हड़कंप
