फुटबॉल का रोमांच, दिल्ली को हरा फाइनल में उत्तराखंड

फुटबॉल का रोमांच, दिल्ली को हरा फाइनल में उत्तराखंड

अमृत विचार, हल्द्वानी। सांस रोक देने वाले रोमांचकारी फुटबॉल मुकाबले में उत्तराखंड की टीम ने दिल्ली को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। कई दौर के प्रयास के बाद पेनल्टी शूटआउट में प्रदेश की टीम ने गोल के साथ शुरुआत करते हुए दनादन 5 गोल दागे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मैच देखने के दौरान खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

 

गौलापार के इंदिरा गांधी अंतराष्ट्रीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लैक्स में बुधवार को दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला उत्तराखंड और दिल्ली के बीच खेला गया। आखिरी समय तक स्कोर 1-1 से बराबर होने के कारण पेनल्टी शूटआउट दिया गया, जिसमें प्रदेश की टीम ने 5-3 से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। अब फाइनल में टीम का मुकाबला केरल के साथ होगा। दिल्ली के एजाद अहमद ने पहले हाफ के 20वें मिनट में ही गोल कर उत्तराखंड को बैकफुट पर डाल दिया था। इसके बाद पहले हाफ में प्रदेश की टीम ने कई बार गोल करने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। पहले हाफ में उत्तराखंड को 2 कॉर्नर मिले लेकिन टीम इसमें गोल करने में सफल नहीं हुई। हल्द्वानी के निर्मल बिष्ट ने पहले हाफ में गोल पोस्ट तक फुटबॉल को पहुंचाना चाहा, लेकिन वह भी इसमें कामयाब नहीं हुए। पहले हाफ के 30 वें मिनट में उत्तराखंड को फ्री किक मिली लेकिन इसमें भी गोल नहीं हो पाया। 38 वें मिनट में प्रदेश की टीम को एक मौका और मिला। टीम इस मौके को भी नहीं भुना पाई जिससे स्टेडियम में हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों को निराशा हाथ लगी। पहले हाफ के बाद मिले अतिरिक्त समय में उत्तराखंड को कॉर्नर मिला जिसमें गोल नहीं हो सका।

 

फ्री किक में आयुष ने गोल पोस्ट में पहुंचाया

दूसरे हाफ में उतराखंड को 71 वें मिनट में फ्री किक मिली। टीम के खिलाड़ी आयुष बिष्ट ने हेडर मारकर गोल पोस्ट में पहुंचा दिया। गोल होते ही दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक झूम उठे। 90 मिनट का समय पूरा होने के बाद दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर होने के कारण पेनल्टी शूटआउट दिया गया, जिसमें प्रदेश की टीम ने गोल के साथ शुरुआत की। उत्तराखंड की टीम ने 5 गोल किए, जबकि दिल्ली की टीम 3 ही गोल कर पाई। इस तरह प्रदेश की टीम ने पेनल्टी शूटआउट में मुकाबला 5-3 से अपने नाम कर फाइनल में प्रवेश किया।