बहराइच: आखिर किस रिपोर्ट पर सावित्री करें विश्वास! सवालों के घेरे में अल्ट्रासाउंड केंद्र, दहशत में मरीज, जानें पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शिवपुर विकास खंड निवासी एक महिला ने नगर पंचायत मिहीपुरवा में अल्ट्रासाउंड जांच कराई तो पेट में पथरी निकली। इसके बाद छह दिन बाद जिला मुख्यालय पर डॉक्टर को दिखाने के बाद जांच कराई तो कुछ नहीं निकला। ऐसे में नगर पंचायत मिहीपुरवा में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर जारी हो रहे रिपोर्ट पर सवाल उठ रहे हैं। शिकायत पर सीएमओ ने मामले की जांच की बात कही है।

जिले के जांच केंद्रों पर गलत रिपोर्ट जारी कर मरीजों को दहशत में लाया जा रहा है। किसी के पेट में पथरी तो किसी के पेट में सूजन की गलत रिपोर्ट जारी की जा रही है। नगर पंचायत मिहीपुरवा में संचालित अल्ट्रासाउंड जांच केंद्रों की तो हद हो गई है। यहां अक्सर जांच में पथरी निकाल दी जाती है।

 इससे मरीज काफी परेशान हो जाते हैं। कुछ यही हाल शिवपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत दलजीतपुरवा निवासी सावित्री पत्नी राम रूप प्रजापति के साथ हुई। पेट दर्द की शिकायत पर सावित्री ने सीएचसी मोतीपुर में एक डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड जांच के लिए लिखा। 

Untitled

नगर पंचायत मिहीपुरवा में संचालित एडवांस अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र पर महिला ने पेट का अल्ट्रासाउंड कराया। 25 जनवरी को हुए जांच में 122 एमएम की पथरी निकली। इस पर पति ने इलाज शुरू करवा दिया। गांव निवासी किसान करताराम वर्मा की सलाह पर जिला मुख्यालय स्थित सर्जन डॉक्टर अरविंद को दिखाया और दोबारा अल्ट्रासाउंड जांच कराई तो पथरी नहीं निकली। महिला गैस और पाचन की समस्या से पीड़ित मिली। ऐसे में छह दिन में ही अलग अलग जांच रिपोर्ट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। महिला के पति ने इसकी शिकायत सीएमओ से की है।

पत्र मिलने पर होगी जांच 

सावित्री ने नगर पंचायत मिहीपुरवा में संचालित अल्ट्रासाउंड में जांच कराई तो पथरी निकली। इसके बाद जिला मुख्यालय स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्र पर जांच कराई तो कुछ नहीं निकला। ऐसे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। हो सकता है कि पथरी निकल गई हो। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। रिपोर्ट या सही भी हो सकता है... डॉक्टर संजय कुमार शर्मा सीएमओ।

यह भी पढ़ें:-कुंभ मेला ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हुई थी बहराइच में तैनात दरोगा अंजनी राय की मौत, डीजीपी ने किया खुलासा

संबंधित समाचार