कुंभ मेला ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से हुई थी बहराइच में तैनात दरोगा अंजनी राय की मौत, डीजीपी ने किया खुलासा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पुलिस महानिदेशक के सोशल मीडिया ने स्पष्ट किया है कि उपनिरीक्षक अंजनी राय की मौत महाकुम्भ में भगदड़ से नहीं, हार्ट-अटैक से हुई थी। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से यह भ्रामक खबर प्रचारित किया जा रहा है कि कुंभ मेला क्षेत्र में भगदड़ के कारण घायल होने से उपनिरीक्षक अंजनी कुमार राय की मृत्यु हो गई थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अंजनी कुमार राय की ड्यूटी भीड़ के दबाव वाले स्थान पर नहीं थी।

30 जनवरी की रात में ड्यूटी के दौरान अंजनी राय की की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया , जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उन्होने बताया कि अंजनी कुमार राय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार इनकी मृत्यु हार्ट अटैक के कारण होना पाया गया।

यह भी पढ़ें- Delhi Election 2025 Voting : दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर शाम 05 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान

संबंधित समाचार