मुरादाबाद : मंडलायुक्त ने ई-बाइक से देखीं सड़कें, बोले-फुटपाथ से हटवाएं अतिक्रमण
अपर नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ किया पीलीकोठी, ताड़ीखाना, जीएमडी रोड का भ्रमण, अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त कर जुर्माना वसूलने का दिया निर्देश
मुरादाबाद, अमृत विचार। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने बुधवार की देर शाम सिविल लाइंस स्थित अपने आवास से ई बाइक से स्मार्ट सिटी के एसीईओ अतुल कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ महानगर के विभिन्न बाजारों का भ्रमण किया। उन्होंने बाजारों में फुटपाथ व स्मार्ट सिटी के परियोजना के कार्यस्थलों के आसपास अतिक्रमण देखकर नाराजगी जताई। कहा कि हर हाल में फुटपाथ और नाले पर से अतिक्रमण हटवाएं। जिस व्यापारी का सामान अतिक्रमण के दायरे में मिले उसका चालान काटकर सामान जब्त कर लें।
मंडलायुक्त ने अपने आवास से निकलकर सिविल लाइंस स्थित अटल पथ होते हुए महिला थाना-पीलीकोठी होकर गुरहट्टी चौराहा, ताड़ीखाना, जीएमडी रोड, बुध बाजार चौक, इम्पीरियल तिराहा, चड्ढा सिनेमा, गलशहीद चौक, जामा मस्जिद होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज आदि बाजारों में भ्रमण किया। उन्होंने रास्ते में मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड व नगर निगम के द्वारा बनाए गए फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण पर नाराजगी जताई। कहा कि दुकानदार तय शटर की लाइन तक की सामान रखें। स्मार्ट सिटी व नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां भी फुटपाथ व नाले पर अतिक्रमण कर सामान रखा गया हो उसे जब्त कर अतिक्रमण करने वाले का चालान काटें। पहले चेतावनी दें, फिर सामान जब्त कर चालान काटने के बाद तीसरे चरण में फिर ऐसा करने वाले दुकानों को सील कर उनके खिलाफ अन्य कार्रवाई भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मंडलायुक्त ने जीआईसी गलशहीद चौक और मुगलपुरा चौक का सौंदर्यीकरण कार्य कराने का नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान उन्होंने जहां भी खुले में ट्रांसफार्मर मिला उसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से बैरिकेडिंग कराने का भी निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त प्रथम व स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एसीईओ अतुल कुमार, स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक तकनीकी अनिल कुमार मित्तल, अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार दोहरे, जोनल सेनेटरी इंस्पेक्टर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: एसटीएफ टीम ने लग्जरी कार से पकड़ा एक करोड़ का गांजा
