Bareilly: सपा नेताओं की बढ़ी मुश्किलें, पूर्व विधायक सुल्तान वेग के बाद चेयरमैन पर FIR
बरेली, अमृत विचार: यूपी के बरेली में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। पूर्व विधायक सुल्तान वेग पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अब सेंथल नगर पंचायत के सपा चेयरमैन कंबर एजाज उर्फ शानू के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगे हैं। उन पर जबरन जमीन कब्जाने और 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
पीड़ित सुमित सक्सेना का आरोप है कि उन्होंने सेंथल में कृषि भूमि खरीदी थी, लेकिन कुछ लोग जबरन उस पर कब्जा करना चाहते थे। जब उन्होंने विरोध किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि अगर वह अपनी जमीन पर गए तो उन्हें जिंदा जला दिया जाएगा।
शिकायत मिलने के बाद राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन की पैमाइश की और चारों ओर कांटों का तार लगवाया, लेकिन विवाद फिर भी खत्म नहीं हुआ।
फायरिंग और अपहरण की कोशिश का आरोप
सुमित सक्सेना ने आरोप लगाया कि 17 जनवरी को कुछ लोगों ने उनके खेत में घुसकर तारबंदी तोड़ दी। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई और उन्हें जबरन उठाने की कोशिश की गई।
इतना ही नहीं, एक युवक ने अली अब्बास नामक व्यक्ति पर तमंचा तानकर फायरिंग भी कर दी, जिससे वह बाल-बाल बच गए। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि कोई बाहरी व्यक्ति इस इलाके में आया तो उसे भी जिंदा जला दिया जाएगा।
सपा चेयरमैन पर संगीन आरोप
सुमित सक्सेना का आरोप है कि इस पूरे गिरोह का नेतृत्व सपा चेयरमैन कंबर एजाज उर्फ शानू कर रहे हैं। उनसे 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई और हत्या की धमकी दी गई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सुमित सक्सेना की शिकायत पर हाफिजगंज थाने में कंबर एजाज, ताबिश और 4-5 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा सकती है।
यह भी पढ़ें- बरेली: पत्नी नाराज होकर गई मायके, पति ने आहत होकर कर लिया सुसाइड
