सोनभद्र में मुख्य सचिव के काफिले को ट्रक मालिकों ने रोका, अवैध खनन का अधिकारी पर लगाया आरोप
लखनऊ, अमृत विचार। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के काफिले को सोनभद्र में ट्रक मालिकों ने रोक लिया। इस दौरान ट्रक मालिकों ने अवैध खनन का आरोप लगाते हुये खनन अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाया है।
खनन अधिकारी शैलेंद्र सिंह की शिकायत करने वाले ट्रक मालिकों ने आरोप लगाया कि MM-11 वाले ट्रकों पर कार्रवाई नहीं की जाती और फर्जी खनन पत्रों से गाड़ियों को पास कराया जाता है। जिस पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
ये भी पढ़ें- Sonbhadra News: इंजेक्शन लगाने के बाद बच्चे की मौत, झोलाछाप गिरफ्तार
