लखीमपुर खीरी: प्रभारी मंत्री ने खीरी थाना पहुंचकर परखीं व्यवस्थाएं
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग नितिन अग्रवाल अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को जिले में आए। उन्होंने खीरी थाने का निरीक्षण किया। जहां पर सबकुछ ओके मिलने पर प्रभारी मंत्री ने थाना प्रभारी की वाहवाही की।
प्रभारी मंत्री का जनपद में आना ही नहीं, बल्कि कहां जाकर किसका निरीक्षण करेगें, यह सब पूर्व नियोजित था। ऐसे में प्रभारी मंत्री को कोई कमी न दिखे, इसको लेकर जिम्मेदारों ने व्यवस्थाएं भी चाक चौबंद करवा रखीं थीं। गुरुवार को जिले में आने पर डीएम दुर्गा शक्तिनाग पाल और एसपी संकल्प शर्मा उनको लेकर खीरी थाना पहुंचे। वहां पर प्रभारी मंत्री ने थाना परिसर से लेकर लॉकअप, मालखाना, मेस के अलावा महिला सुरक्षा डेस्क के साथ सीसीटीएनएस कार्य एवं अभिलेखों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौजूद फरियादियों और नागरिकों से पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में मालुमात की। इस पर सभी ने खीरी थाना पुलिस को मित्र बताया। इसके बाद विवेचना डायरी, वारंट रजिस्टर आदि का जायजा लेकर लिखा-पढ़ी करने वाले पुलिसकर्मियों से काम के दौरान होने वाली व्यावहारिक परेशानी जानकर अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को लेकर जिम्मेदारों संग समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं देखकर प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय की प्रशंसा की। निरीक्षण के दौरान सबकुछ चकाचक मिलना कस्बावासियों में खासा चर्चित रहा।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: प्रधानाध्यापक ने शिक्षक को गाली-गलौज कर दी धमकी, ऑडियो वायरल
