BSNL: बीएसएनएल ने शुरू की BITV सर्विस, उपभोक्ता बिना शुल्क मोबाइल पर ले सकेंगे 400 से अधिक TV चैनलों का आनंद
लखनऊ, अमृत विचार। भारतसंचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के पूर्वी परिमंडल में बीआईटीवी (बीएसएनएल इंटरनेट टीवी) सेवा की शुरुआत की गई है। इस सेवा के माध्यम से बीएसएनएल मोबाइल के सभी उपभोक्ता बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपने स्मार्टफोन पर मोबाइल टीवी का आनंद ले सकेंगे।
प्रधान महाप्रबंधक विक्रय एवं विपणन मो. जफर इकबाल ने बताया कि इस सेवा के अंतर्गत 400 से अधिक लाइव टीवी चैनल को देखा जा सकता है। इसमें प्रमुख ओटीटी चैनल जैसे चौपाल, बॉलीवुड प्ले, भक्ति, पीटीसी प्ले, शेमारू और अन्य ओटीटी चैनल का आनंद लिया जा सकता है।
इस सेवा को पाने के लिए उपभोक्ता को एचटीटीपी//एफएमएस.बीएसएनएल.इन/आईपीटीवीआरईजी पर विजिट करना होगा और बीएसएनएल मोबाइल को रजिस्टर कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद प्ले स्टोर से ओटीटी प्ले एप डाउनलोड करके अपना रजिस्टर्ड मोबाइल और ओटीपी डालकर सेवा को एक्टिवेट किया जा सकता है।
इस सेवा के जरिये बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को मोबाइल कनेक्शन के साथ टेलीविज़न की भी सुविधा प्रदान कर रहे हैं जिससे उपभोक्ता कहीं भी कभी भी पूरे देश लाइव टीवी का लाभ प्राप्त कर सकते है।
