मुरादाबाद में रिफिलिंग करने के दौरान गैस सिलेंडर फटा, मची अफरा-तफरी
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद में नागफनी थाना क्षेत्र के झारखंडी मंदिर के पास गैस रिफिलिंग की दुकान में गैस के बड़े सिलेंडर से पांच किलो वाले छोटे सिलेंडर में गैस रिफिलिंग करते समय सिलेंडर फट गया। इससे दुकान में आग लग गई। दुकान के अंदर 20 गैस सिलेंडर थे। इसके चलते बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते मौके पर दमकल की तीन गाड़िया पहुंच गईं। लगभग 50 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही की दुकान में रखे अन्य सिलेंडर आग की चपेट में आकर नहीं फटे, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
थाना क्षेत्र निवासी राजू पुत्र आले हसन की झारखंडी मंदिर के पास में गैस रिफिलिंग करने की दुकान है। यह बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस रिफिलिंग करता है। शुक्रवार को लगभग 3 बजे के समय राजू पांच किलो वाले गैस सिलेंडर में रिफिलिंग कर रहा था। इसी बीच सिलेंडर में आग लग गई। राजू ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया। इसके बाद पांच किलो वाला गैस सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया।
इससे आसपास के दुकानदारों व राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते थाना पुलिस दमकल की तीन गाड़ियों के साथ घटना स्थल पर पहुंच गई। दमकल की तीनों गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया है। दमकल विभाग अधिकारी फ़एसएसओ मोहित कुमार ने बताया कि गैस सिलेंडर रिफिलिंग दुकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी तत्काल तीन गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझा दिया गया है आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: एसडीए से घूमेगा विकास का पहिया, विकसित होंगी नई कालोनी
