पीलीभीत: सपा ने सफेद कपड़ा दिखाकर किया चुनाव आयोग का विरोध
पीलीभीत,अमृत विचार। नकटादाना चौराहा स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को मासिक बैठक हुई। जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने अध्यक्षता जबकि संचालन जिला महासचिव नफीस अहमद अंसारी ने किया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि नेताजी के सपनों को पूरा करने के लिए सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूती देने के साथ ही 2027 में सपा की सरकार बनाने का संकल्प लें। विधानसभा, ब्लॉक अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, बूथ स्तर की कमेटी का विस्तार करते समय पीडीए अंतर्गत आने वाले सम्मानित लोगों को जोड़ने का काम करें। युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू ने कहा कि वर्तमान सरकार पीडीए समाज की अनदेखी के साथ ही शोषण कर रहा है। समाजवादी पीडीए के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे है। सभी से एकजुट होते हुए पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा कट्टर, रूपराम कश्यप आदि ने भी विचार रखे। चुनाव आयोग पर लगातार विपक्ष की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए सफेद कपड़ा दिखाकर विरोध दर्ज कराया गया।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग के शक में युवती को मारी थी गोली...आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद
