पीलीभीत: दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग के शक में युवती को मारी थी गोली...आरोपी गिरफ्तार, तमंचा बरामद
पीलीभीत, अमृत विचार: घर में घुसकर युवती को गोली मारने का मामला आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में नया मोड़ ले गया है। परिजन ने जहां एफआईआर में पुराने मुकदमे में सुलह न करने पर हमला किया जाना बताया था। वहीं आरोपी ने पीड़िता से प्रेम प्रसंग होने के साथ ही किसी अन्य युवक के संपर्क में चले जाने और उसके साथ चलने से इंकार करने से गुस्साकर गोली मारने की बात कबूल की। फिलहाल पुलिस ने जानलेवा हमले की दर्ज की गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है।
घटना सुनगढ़ी क्षेत्र में तीन फरवरी की रात हुई थी। एक युवती को घर में घुसकर तमंचे से गोली मारी गई थी। घायल का मेडिकल कालेज ऑपरेशन हुआ। जिसके बाद उसकी हालत में सुधार हो सका था। परिजन ने मूल रूप से बरेली जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र के सुरेश शर्मा नगर इलाके के निवासी विमल गुप्ता पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोप था कि पुराने मुकदमे में सुलह करने से इंकार युवती ने कर दिया था। इसी से गुस्साकर गोली मारी गई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही थी। सात फरवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी वर्तमान में नई दिल्ली के थाना प्रहलादपुर क्षेत्र के बदरपुर बॉर्डर में रहता था। हालांकि आरोपी ने पूछताछ में हमला करने की एक अलग वजह बताई।
आरोपी बोला- साथ चलने से मना कर थी..मार दी गोली
पुलिस खुलासे के अनुसार आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि घायल युवती और वह दोनों आपसी सहमति से लिव इन रिलेशनशिप में किराए के मकान में बरेली में रहते थे। कुछ दिन पहले उसे जानकारी हुई कि युवती का किसी और से प्रेम संबंध है। इसे लेकर उसने युवती को काफी डांटा फटकारा भी था। इस पर वह अपने घर आ गई थी।
घटना की रात वह युवती के घर पहुंचा और अपने साथ चलने के लिए कहा। मगर वह साथ चलने से मना करती रही। इसी पर गुस्सा आ गया और तमंचे से गोली मार दी, जोकि युवती के पैर में लगी। इसके बाद वह मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर ईदगाह से करबला रोड पर एक खाली प्लाट की चारदीवारी के कोने में झाड़ियों से गोली चलाने में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद किया है।
युवती को घर में घुसकर गोली मारने के आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है- पवन कुमार पांडेय, इंस्पेक्टर सुनगढ़ी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: एकादशी पर प्रयागराज भेजे जाएंगे 53 लाख राम नाम, तीन साल में किया जमा
