लखीमपुर खीरी: पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर युवक ने किया सुसाइड
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर के गांव रमुआपुर सत्ती निवासी सर्वेश वर्मा के 25 वर्षीय पुत्र गौरव वर्मा ने शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। लाइसेंसी बंदूक पिता की है। बताते हैं कि युवक काफी समय से परेशान चल रहा था। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर से सटे गांव रमुआपुरसत्ती निवासी गौरव वर्मा बीते कुछ दिनों से परेशान था। मृतक ने यह बात अपने नजदीकी दोस्तों को भी बताई थी। शुक्रवार की सुबह गौरव ने घर पर रखी लाइसेंसी बंदूक से दाहिने माथे से सटाकर गोली मारी, इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक का लालपुर में सरिया सीमेंट का बड़ा कारोबार है। पोस्टमार्टम पर मौजूद परिजन इस मामले में कुछ भी बोलने से इन्कार कर रहे हैं। वहीं मोहल्ले के लोगों का कहना है कि मृतक गौरव की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन गौरव कहीं और शादी करना चाहता था। इसी को लेकर बीते दिनों घर वालों से भी विवाद हुआ था। परिजन मृतक की पसंद से शादी करने पर एतराज जता रहे थे। माना जा रहा है कि इसी बात को लेकर गौरव ने खुद को गोली मार ली। इस बाबत कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि युवक किसी लड़की के साथ बातचीत कर रहा था, जिस पर घर वालों के विरोध करने पर परिजनों से उसकी कहासुनी हुई थी। गांव में यह जानकारी चर्चा के दौरान मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। आत्महत्या को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: प्रभारी मंत्री ने खीरी थाना पहुंचकर परखीं व्यवस्थाएं
