लखीमपुर खीरी: जोन ऑफ एक्सीलेंस...पायलेट प्रोजक्ट के तहत अभियान का आगाज

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कलेक्ट्रेट से 10 किमी परिधि का क्षेत्र घोषित है जोन ऑफ एक्सीलेंस

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले में शुक्रवार से जोन ऑफ एक्सीलेंस अभियान का आगाज हो गया। पहले दिन डीएम ने डिवाइर पर बने अवैध कट बंद करने की मुहिम पूजन कर शुरू की। इसके बाद डीएम की मौजूदगी में सेफ्टी विजन के सारथी बने एनएसएस एवं एनसीसी स्वयंसेवकों ने युवाओं को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने का पाठ पढ़ाया। डीएम ने सेफ्टी विजन के 84 सारथियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

अभियान का शुभारंभ करते हुए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कहा कि सड़क हादसे में सिर्फ एक शख्स की जान नहीं जाती है, बल्कि उसके साथ कई लोगों का जीवन प्रभावित होता है। साथ ही भविष्य के सुनहरे सपनों को संजाने वाले नौनिहाल भी प्रभावित होते हैं। ऐसे में जोन ऑफ एक्सीलेंस का उद्देश्य अपनों की हिफाजत करना है। डीएम एवं एसपी संकल्प शर्मा ने कलेक्ट्रेट से 10 किमी की परिधि क्षेत्र में हाइवे पर बने शॉर्टकट बंद कराकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुरक्षा के उपाय देखे। इस दौरान सेफ्टी विजन के सारथी बने 84 एनएसएस-एनसीसी स्वयंसेवकों को यह पुनीत दायित्व संभालने के लिए शुभकामनाएं देकर डीएम ने प्रमाण पत्र दिए। इस दौरान डीएम एवं एसपी की मौजूदगी में स्वयंसेवकों ने असुरक्षित तरीके से बाइक चलाने वालों को हेलेमेट पहनने, यातायात नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया। इस दौरान सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी तरुणेन्द्र त्रिपाठी, अनिल कुमार यादव, केके झा, शुभ नारायण, डीआईओएस डॉ. महेन्द्र प्रताप सिंह, पीटीओ डॉ. कौशलेंद्र, सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे।

शुक्रवार से शुरू हुई कार्यवाही 
जोन ऑफ एक्सीलेंस के तहत सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाना, ओवर स्पीडिंग व गलत दिशा में ड्राइविंग रोकना। ओवरलोडिंग पर नियंत्रण, जोन ऑफ़ एक्सीलेंस पर होने वाली दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, हाइवे पर घटनाओं को रोकने के लिए पेट्रोलिंग, सड़कों पर अनधिकृत कब्जों को रोकना डिवाइडरों के अवैध कट को बंद कराना। सड़क सुरक्षा के लिए तकनीक का प्रयोग करना रोड इंजीनियरिंग, इमरजेंसी सेवा व प्रवर्तन कार्यों के साथ-साथ एम्बुलेंस सेवा एवं सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल्स की सहभागिता के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता पर विशेष फोकस रहेगा।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर युवक ने किया सुसाइड

संबंधित समाचार