Raebareli News : बाहर की दवा लिखने का वीडियो बनाना पड़ा भारी, कमरे में बंद कर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Amrit Vichar, Raebareli :  लालगंज सीएचसी में बाहर की दवा लिख रहे चिकित्सक का वीडियो बनाना दो युवकों को भारी पड़ गया। आरोप है कि नाराज चिकित्सकों ने पहले दोनों युवकों को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद उन्हें जमकर मारापीटा और मोबाइल छीन लिया। पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह युवकों की जान बची और मोबाइल वापस हुआ। पीड़ितों द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है। 

गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के पिपरी निवासी विजय प्रताप सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने मित्र राम प्रकाश का इलाज कराने लालगंज सरकारी अस्पताल आए थे। पर्चा बनवाने के बाद जब वे डॉक्टर के यहां पहुंचे तो बाहर की दवा लिखने को लेकर वाद विवाद हो गया। इसके बाद चिकित्सक ने अपने साथी चिकित्सक और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को बुलाकर उन्हें जमकर मारा पीटा और जान से मारने का प्रयास किया। मौके पर पुलिस के पहुंचने से दोनों युवकों की जान बची और डॉक्टरों से उनका मोबाइल वापस दिलाया।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि लालगंज सरकारी अस्पताल में बाहरी लोगों और अराजक तत्वों का बोलबाला है। सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने कुछ युवकों को अस्पताल में पाल रखा है जो उगाही का भी काम करते हैं और मरीजों की जांच भी करते हैं। चिकित्सकों ने इससे पहले भी कई बार अस्पताल आने वाले मरीजों के साथ मारपीट की है लेकिन सरकारी डॉक्टर होने के करण कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिसके कारण दोनों डॉक्टर मनबढ़ हो गए हैं। सीएमओ डॉ. नवीन चंद्रा ने बताया कि अभी पूरा प्रकरण सामने नहीं आया है, आने के बाद ही कुछ कह पाउंगा।

यह भी पढ़ें- Gonda News : फिर से शुरू हुई शादी अनुदान योजना, जिले को मिला 42.80 लाख का बजट

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

39th Foundation Day of Radiotherapy Department: केजीएमयू में एक्सपर्ट्स बोले- इम्यूनोथेरेपी से कैंसर इलाज को मिली नई ताकत, लेकिन संयुक्त उपचार है जरूरी
लोकसभा में आज दिल्ली प्रदूषण संकट पर होगा घमासान, 'जी राम जी' विधेयक को लेकर चर्चा संपन्न, विपक्ष का हंगामा जारी  
स्वराज इंफ्रास्टेट के सीएमडी और अन्य पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट... खरीदे हुए प्लॉट को दुबारा बेचने का आरोप
चेक पोस्ट को चकमा देकर शहर में प्रवेश कर रहीं डग्गामार बसें, परिवहन मुख्यालय से मात्र एक किमी दूरी पर हो रही संचालित
अटल स्वास्थ्य मेले में मिलेगी स्तन कैंसर मैमोग्राफी जांच की सुविधा, 20-21 दिसंबर को लगेगा मेला