बाराबंकी: पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, पैर में लगी गोली...अवैध तमंचा और लूटी बाइक बरामद
बाराबंकी, अमृत विचार। अलग-अलग थाना क्षेत्र में लूट की घटनाओं में संलिप्त 25 हजार का इनामी बदमाश शुक्रवार देर रात फतेहपुर पुलिस की मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर कोतवाली फतेहपुर व जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अलग-अलग लूट की घटनाओं में संलिप्त 25 हजार का इनामी बदमाश सुरेन्द्र कुमार पुत्र चन्द्रशेखर निवासी नांदकुई थाना फतेहपुर के शुक्रवार देर रात बाइक से कस्बा फतेहपुर से रामनगर की तरफ जाने की सूचना मिली। तब फतेहपुर पुलिस टीम ने रास्ते में रोकने का प्रयास किया। मगर वह तेज रफ्तार बाइक से साढ़ेमऊ नहर पटरी की तरफ मुड़कर भागने का प्रयास किया। जब पुलिस ने पीछा किया, उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस की फायरिंग से बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है।
एसपी ने बताया कि वांछित बदमाश पर नौ जनवरी को फतेहपुर क्षेत्र के जरखा नहर पटरी के पास हरीश कुमार पुत्र घूरू निवासी मिश्रीपुर थाना महगंवा जनपद लखनऊ के साथ हुई लूट, पांच जनवरी को नगर कोतवाली क्षेत्र के कार लूट और जहांगीराबाद क्षेत्र के मोबाइल लूट की घटना में शामिल था। पुलिस को उसकी तलाश थी।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: Whatsapp पर रिमोट शेयरिंग ऐप से पौने दो लाख की ठगी, साइबर टीम ने पीड़ित के खाते में वापस कराई रकम
