बाराबंकी: Whatsapp पर रिमोट शेयरिंग ऐप से पौने दो लाख की ठगी, साइबर टीम ने पीड़ित के खाते में वापस कराई रकम

बाराबंकी, अमृत विचार: साइबर ठगों द्वारा एक किसान के साथ की गई बड़ी धोखाधड़ी का मामला सामने आया। रामनगर थाना क्षेत्र के हरीनारायणपुर गांव के रहने वाले किसान हीरालाल के साथ साइबर ठगों ने व्हाट्सएप के जरिए संपर्क कर उन्हें एक रिमोट शेयरिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा। जैसे ही पीड़ित ने ऐप डाउनलोड किया, ठगों ने उनके बैंक खाते से 1,75,000 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।
साइबर क्राइम थाने की टीम ने गंभीरता से मामले को लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने अपनी साइबर तकनीकी का इस्तेमाल करते हुए संबंधित मर्चेंट और बैंक से संपर्क किया। टीम की कड़ी मेहनत रंग लाई और पूरी रकम को फ्रीज करवाकर पीड़ित के खाते में वापस करवा दिया गया।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: खरबूजा बीज की अधिक कीमत वसूलने पर 38 दुकानों में छापेमारी, 5 विक्रेताओं का लाइसेंस निलंबित...एक सील