बाराबंकी: बड़े भाई ने छोटे भाई को ट्रैक्टर से रौंदा, लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत...आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बाराबंकी: बड़े भाई ने छोटे भाई को ट्रैक्टर से रौंदा, लखनऊ ट्रामा सेंटर में मौत...आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। होमगार्ड के पद पर तैनात दो सगे भाइयों के बीच चल रहे जमीनी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई को ट्रैक्टर ट्राली से रौंद दिया, जिससे गंभीर हालत में उसकी इलाज के दौरान लखनऊ के मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम रमवापुर निवासी आनंद सिंह व अरुण सिंह सगे भाई हैं और दोनों होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं। दोनों भाई डायल 112 गाड़ी चलाते थे।

शुक्रवार को दोनों भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। दोनों भाइयों में अपने तीसरे भाई अखिलेश (दिव्यांग) की संपत्ति को लेकर विवाद हुआ था। गुस्से से आगबबूला बड़े भाई आनंद ने मोटरसाइकिल पर सवार छोटे भाई अरुण को ट्रैक्टर से रौंद दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद परिजन व ग्रामीण उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां पर हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने लखनऊ रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान अरुण की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा उक्त घटना स्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए गए। सीओ रामनगर सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच जमीनी विवाद था। पुलिस आनंद की तलाश कर रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: पुलिस की मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, पैर में लगी गोली...अवैध तमंचा और लूटी बाइक बरामद

ताजा समाचार

महोबा में कक्षा सात के एक छात्र और छात्रा ने स्कूल परिसर में खाया जहर; शिक्षकों के फूले हाथ-पांव
बिजनौर : कैंसर पीड़ित शिक्षक ने खुद को मारी गोली, परिवार में मचा कोहराम
यूपी: भाजपा में प्रदेश परिषद के सदस्यों की घोषणा होने के बाद ही होगा अध्यक्ष पद का चुनाव
HAL से 55 लाख की ठगी का मामला: इंटरपोल से नहीं मिली डिटेल, साइबर टीम ने मांगी फर्जी वेबसाइट की जानकारी
कैदी की पिटाई का आरोप, मानवाधिकार आयोग से शिकायत; आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने जताया रोष
लखीमपुर खीरी में ट्रेन की सेवा से रोडवेज को हुआ नुकसान, केवल दो बसें जा रही हैं टनकपुर