Lucknow University के हैकाथॉन में दिखी देश के लिए युवाओं की चिंता
.png)
लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय में ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन और विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित रायसीना हैकाथॉन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ और प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर आदि जनपदों के 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। उन्होंने उभरते वैश्विक परिदृश्य में भारत की भूमिका पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
विदेश नीति और सुरक्षा बदलते वैश्विक परिदृश्य में भारत की भूमिका, जलवायु परिवर्तन और स्थिरता वैश्विक हरित एजेंडा का नेतृत्व, डिजिटल भविष्य वैश्विक तकनीकी युग की दिशा तय करना जैसे तीन विषयों पर युवाओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया और चर्चा की कि भारत को किन वैश्विक चुनौतियों का नेतृत्व करना चाहिए। किन मुद्दों पर भारत को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। वैश्विक प्रगति, समृद्धि और समानता को बढ़ावा देने के लिए कौन से कदम उठाने चाहिए। युवाओं ने सपनों के भारत की रूपरेखा प्रस्तुत की। आयोजन के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय, प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना, कला संकाय अध्यक्ष, राजनीति शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. संजय गुप्ता एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेः Lucknow Flower Show 2025: गुनगुनी धूप के बीच फूलों से बनी आकृतियों ने लुभाया