मुरादाबाद : ये स्वीमिंग पूल नहीं, गोविंदपुर- सक्टूनगला मार्ग पर गड्ढों में भरा पानी है जनाब!

सड़क जर्जर होने से निकलना हुआ मुश्किल, रोजाना होती हैं दुर्घटनाएं, पलटते हैं वाहन...जनप्रतिनिधि भी नहीं रखते ध्यान

मुरादाबाद : ये स्वीमिंग पूल नहीं, गोविंदपुर- सक्टूनगला मार्ग पर गड्ढों में भरा पानी है जनाब!

मूंढापांडे (मुरादाबाद) ,अमृत विचार। सरकारी दावे चाहे जो भी हों लेकिन हकीकत कोसों परे है? सड़कों को  गड्ढामुक्त बनाने के दावे भी हवाहवाई हैं। कहीं गड्ढों में सड़क है तो कहीं सड़क में गड्ढे। अनेक स्थानों पर सड़कें स्वीमिंग पूल बनी हैं तो कहीं उबड़-खाबड़ होने की वजह से निकलना मुश्किल है। सड़कों की ये बदहाली एक दो नहीं बल्कि अनेक जगह है। गोविंदपुर- सक्टूनगला मार्ग पर गोविंदपुर मोड पर लगभग 250 मीटर सड़क लंबे चौड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है। पानी भरा रहने की बिनाह पर यात्री तो परेशान रहते ही हैं स्कूली वाहन पलटने का खतरा और गड्ढों में भरा पानी स्वीमिंग पूल नजर आता है। जिनकी ओर न किसी सियासतदां का ख्याल है ना ही समाजसेवी संगठनों का? परेशान यात्रियों ने असुविधा के खिलाफ प्रदर्शन करने की ठानी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से समस्या का तत्काल निराकरण कराने की मांग की है। 

दरअसल, गोविंदपुर-सक्टूनगला मार्ग पर सड़क की बदहाली एक दशक से अधिक समय से है। रोजमर्रा दुर्घटनाएं, मदनापुर के निकट तीन सौ मीटर से भी अधिक लंबाई में जर्जर सड़क और उसके गड्ढों में भरे पानी का दंश इस मार्ग से गुजरने वाले लोग झेल चुके हैं। अब नया जख्म गोविंदपुर मोड़ पर बने 250 मीटर गड्ढों ने बना दिया है। पानी भरा रहने से ये गड्ढे स्वीमिंग पूल नजर आते हैं। जिनकी वजह से दुर्घटनाएं होना आम बात है। रोजमर्रा की वारदातों से लोग खौफजदा हैं और सड़क में हुए गड्ढों से बचकर निकलना ही बेहतर समझते हैं।

प्रतिदिन खराब होते हैं वाहन
गोविंदपुर-सक्टूनगला मार्ग पर रोजमर्रा हजारों दो पहिया और चार पहिया और भूसे से लदे वाहन गुजरते हैं। जिनके आपस में टकराने का खतरा बना रहता है। सवा दो किमी. लंबी इस सड़क में गड्ढे ही गड्ढे हैं। रही सही कसर गोविंदपुर मोड़ पर बने 250 लंबे पानी से लबालब गड्ढे ने पूरी कर दी है। वाहन चालक मजबूरी में अपने वाहन इन गड्ढों से गुजारते हैं। वरना चक्कर काट कर निकालते हैं। एक्सल टूटने व वाहन में अन्य खराबी होने का खतरा बना रहता है। अनेक ऑटो रिक्शा, घोड़ा तांगा व मोटर साइकिल गड्ढों में फंस कर खराब हो चुके हैं। जिससे हजारों रुपये का नुकसान वाहन चालकों उठाना पड़ता है।

क्या कहते हैं वाहन चालक
ऑटो रिक्शा चालक सखावत हुसैन, इरशाद हुसैन, रईस अहमद, घोड़ा तांगा चालक इख्त्यार हुसैन, आबिद अली, टेम्पो चालक बाबू, नौशे, नसीर कहते हैं कि वर्षों से वाहन चला रहे हैं। अनेकबार वाहन के एक्सल टूट चुके हैं। वाहन पलटने से इंजन में खराबी भी आ चुकी है। जिसको ठीक कराने के लिए हजारों रुपये का खर्चा वहन करना पड़ता है। सड़क को ठीक कराने के लिए क्षेत्रीय सांसद, विधायक व अधिकारियों से भी गुहार कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन ही मिला है। गांव मदनापुर के कल्लू, अनवार और रामप्रकाश कहते हैं कि इस रोड पर निकलना जान जोखिम में डालना है। गांव खरकपुर जगतपुर, रामपुर भीला बूजपुर आशा, बूजपुर मान के बाशिंदों का कहना है कि सड़क में गड्ढे बढ़ते ही जा रहे हैं।

आठ माह पहले हुई थी मरम्मत
अधिशासी अभियंता सुनील कुमार कहते हैं गोविंदपुर-सक्टूनगला मार्ग की मरम्मत लगभग सात- आठ महीने पहले कराई गई थी, लेकिन घरों का पानी सड़क पर आने से सड़क पर पानी भर जाता है। जिससे सड़कें खराब हो जाती हैं। सभी को इनके रखरखाव में सहयोग देना चाहिए।  

सांसद बोले, शिकायत मिली
सांसद जिया उर्रहमान बर्क कहते हैं कि सड़क पर गड्ढे एवं पानी भरा रहने की शिकायत ग्रामीणों ने की है। इस बाबत पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उन्होंने शीघ्र ही मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढे़ं : रामगंगा पुल बंद : जाम से राहत, दुश्ववारियां बरकरार...जान जोखिम में डालकर पैदल सफर कर रहे लोग