खुलासा: तेल माफिया गैंग में 50 से ज्यादा सदस्य, साठगांठ कर कानपुर में टर्मिनल यार्ड से गायब किया लाखों का माल
कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में तेल माफिया अर्से से सांठगांठ कर लाखों रुपये कीमत का माल टर्मिनल यार्ड से गायब कर रहा है। गैंग के सदस्य टैंकर चालकों की मदद से खाद्य तेल चोरी कर औने पौने दामों में बेच देते हैं। गुरुवार देर शाम गुजैनी पुलिस की कार्रवाई के बाद थाना पुलिस की किरकिरी हुई। जांच में सामने आया है कि माफिया के गैंग में 50 से ज्यादा लोग शामिल है।
टर्मिनल यार्ड से तेल चुराकर बेचने वाले गैंग का खुलासा गुजैनी पुलिस ने गुरुवार रात किया था। इस घटना में पुलिस ने बर्रा आठ निवासी शिवदत्त गुप्ता को गिरफ्तार किया था। जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो एक टैंकर में चोरी का 24 टन खाद्य तेल बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके गैंग में कई लोग शामिल हैं, जो पनकी निवासी चवन्नी की मदद से टर्मिनल यार्ड के कर्मचारियों और टैंकर चालकों को गैंग में शामिल किए गए हैं। गैंग के सदस्य रात में एक बजे के बाद यार्ड के पीछे पहुंचते हैं। दीवार से सटे अपना टैंकर टैंकर खड़ा कर हौज पाइप यार्ड के अंदर डाल देते हैं।
इसके बाद कर्मचारियों की मदद से टैंक के वाल्व से जोड़कर तेल परिसर के बाहर बड़े टैंकर में भर लेते हैं। टैंकर को बर्रा आठ निवासी शुभम मिश्रा के घर खड़ा करके व्यापारियों को तेल बेच देते हैं। डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव के अनुसार गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात जब यार्ड से खाद्य तेल चोरी किया गया उस दौरान 12 कर्मचारी मौजूद थे। जिसमें 11 गार्ड और एक गनर हैं। तेल चोरी के पर्दाफाश के बाद पुलिस ने सभी कर्मचारियों की लिस्ट, नाम पता व मोबाइल नंबर लेकर उनसे पूछताछ शुरू की है। मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है।
