अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम को Kanpur के कारोबारी मान रहे बड़ा मौका...50 फीसदी बढ़ सकता निर्यात

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन से आयात होने वाले उत्पादों पर 10 फीसदी का टैरिफ (अतिरिक्त कर) लगाने को शहर के चमड़ा खिलौना कारोबारी बड़ा मौका मान रहे हैं। अभी दुनिया के बाजार में चीन चमड़े के खिलौने का सबसे बड़ा निर्यातक है। अमेरिका जैसी बड़ी मार्केट में दस फीसदी अतिरिक्त टैक्स से साल भर में शहर से लेदर खिलौने का कारोबार 50 फीसदी बढ़ सकता है। 

शहर में 57 कारोबारी सालाना 200 करोड़ के चमड़े के खिलौने निर्यात करते हैं। इसमें अमेरिका के बाजार की भागेदारी 40 फीसदी है। चमड़ा खिलौना निर्यातकों ने बताया कि चीन पूरे  सस्ते उत्पादों की वजह से बाजार में काबिज है।  अब भारत की ओर से ‘लेदर गुड्स’ को निर्यात शुल्क से मुक्त करने और अमेरिका द्वारा चीन पर अतिरिक्त कर लगाने से शहर के निर्यातकों को दोहरा लाभ हुआ है।

सना इंटरनेशनल एक्जिम के निदेशक डॉ. जफर नफीस ने बताया कि शहर के चमड़ा खिलौना कारोबार में 50 फीसदी इजाफा होगा। इसके लिए कारोबारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमेरिका के खरीदारों से शहर के निर्यातकों ने  संपर्क करना शुरू कर दिया है।

एचएन लेदर के निदेशक मोहम्मद हसीमुद्दीन ने बताया कि यहां के निर्यातकों ने मेल के जरिए अपने रेट और क्वालिटी ऐसे खरीदारों को भेजनी शुरू कर दी हैं। चमड़ा निर्यातकों ने बताया कि अमेरिका की ओर से लिए गए निर्णय का असर शहर के चमड़ा खिलौना कारोबार पर लगभग तीन महीने में दिखाई देना शुरू हो जाएगा। 

‘पेट ट्वॉय’ का अधिक निर्यात

शहर से अमेरिका सबसे अधिक ‘पेट ट्वॉय’ पालतू जानवरों के खेलने के लिए खिलौने का निर्यात होता है। इनमें चमड़े के खिलौने का निर्यात बाजार 70 फीसदी है। इसके अलावा नाइलॉन और अन्य सामग्री के खिलौनों का निर्यात शहर से होता है। अमेरिका जैसे देशों में नए खरीदार को देखते हुए यहां के कारोबारियों में नई डिजाइन और खिलौनों पर भी काम शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh: माघी पूर्णिमा पर कानपुर से प्रयागराज के बीच प्रतिदिन 280 ट्रेन...50 स्पेशल भी शामिल, सेंट्रल पर श्रद्धालुओं का रेला

संबंधित समाचार