Mahakumbh: माघी पूर्णिमा पर कानपुर से प्रयागराज के बीच प्रतिदिन 280 ट्रेन...50 स्पेशल भी शामिल, सेंट्रल पर श्रद्धालुओं का रेला

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मौनी अमावस्या की तरह ही माघी पूर्णिमा पर भी महाकुंभ में संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं का समुद्र उमड़ेगा। इस दौरान चार दिन तक कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज के बीच प्रतिदिन 280 ट्रेनें चलेंगी। इसमें सेंट्रल व गोविंदपुरी से चलने वाली 50 मेला स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। 

महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर अमृत स्नान 12 फरवरी को होगा। डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी के बाद अब माघी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ संभालने की तैयारियां कर ली गई हैं। माघी पूर्णिमा से एक दिन पहले व बाद में तीन दिन तक लगातार कानपुर से 50 मेला स्पेशल चलाई जाएंगी। सेंट्रल और प्रयागराज के बीच प्रतिदिन 280 ट्रेनें चलेंगी। 

श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने के लिए सेंट्रल और गोविंदपुरी स्टेशन से हर आधे घंटे में ट्रेन मिलेगी। भीड़ प्रबंधन के लिए क्यूआरटी, आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे कर्मियों के साथ अतिरिक्त सुरक्षा जवानों को स्टेशनों पर तैनात किया है। स्टेशन परिसर के साथ निकास और प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा कर्मियों के प्वांइट निर्धारित किए गए हैं। 

सेंट्रल पर श्रद्धालुओं की भीड़, 10 मेला स्पेशल की गईं रवाना 

महाकुंभ पर अंतिम अमृत स्नान माघी पूर्णिमा के लिए सेंट्रल स्टेशन पर गुरुवार देर रात से श्रद्धालुओं का मेला नजर आया। भीड़ देखते हुए 10 मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया। स्टेशन अधीक्षक अवधेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि अब प्रयागराज जाने वालों की तुलना में श्रद्धालुओं की वापसी ज्यादा हो रही है। 

इस कारण प्लेटफार्मों पर भीड़ ज्यादा है। श्रद्धालु रात के समय सफर पसंद कर रहे हैं। इसलिए रात में 5 मेला स्पेशल चलानी पड़ती हैं। गुरुवार रात स्पेशल ट्रेनों से श्रद्धालुओं को महाकुंभ भेजने के साथ वापसी करने वालों को विभिन्न रूटों पर मेमू रैक से भेजा गया। शुक्रवार को दिन में भी यही सिलसिला चला। 10 मेला स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज गईं और श्रद्धालुओं को लेकर आईं। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में लेदर कारोबारी पर पत्नी ने लगाया जिंदा जलाने का आरोप; सिंथेटिक कालीन में आग लगा जबरिया बैठाया, उर्सला में भर्ती कराकर बोला...

संबंधित समाचार