कानपुर में लेदर कारोबारी पर पत्नी ने लगाया जिंदा जलाने का आरोप; सिंथेटिक कालीन में आग लगा जबरिया बैठाया, उर्सला में भर्ती कराकर बोला...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। दहेज के लिए लेदर कारोबारी ने पत्नी को जिंदा जलाने का प्रयास किया। महिला का आरोप है कि सिंथेटिक कालीन में आग लगाने के बाद उस पर जबरिया बैठा दिया।  उसे गंभीर हालत में उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार को पुलिस ने बयान दर्ज किए। घटना 15 दिन पुरानी है। 

पश्चिम बंगाल के श्रीनाथ पोरेल लेन हावड़ा निवासी शीबा तबस्सुम की शादी जाजमऊ केडीए कालोनी निवासी लेदर कारोबारी आबिद रियाज से 14 फरवरी 2020 को हुई थी। शीबा ने बताया कि पति दहेज और कार को लेकर प्रताड़ित करते थे। 19 जनवरी 2025 की रात उन्होंने सिंथेटिक कालीन में आग लगा दी और उसे उस पर जबरिया बैठा दिया। इस घटना में वह आधे से ज्यादा जल गई। 

घटना के बाद ससुराल वालों ने धमकी दी कि पुलिस को मच्छर अगरबत्ती से जलने की बात बताना नहीं तो तुम्हारे दोनों बच्चों को मार देंगे। डर के चलते उसने पुलिस और मजिस्ट्रेट को यही बात बताई थी। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह के अनुसार पति-पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई थी। तहरीर मिली है, रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में दोस्त की हत्या में महिला समेत दो को उम्रकैद...कोर्ट ने इतने हजार का जुर्माना भी ठोंका

संबंधित समाचार