Kanpur: बाइक सवार युवक की पेड़ से टकराकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम, हादसे के बाद लोगों में आक्रोश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक बाइक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बताते चलें कि वह अपनी मोटरसाइकिल से परास से बारिपाल ओर जा रहे था। लेकिन भैरमपुर गांव के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि संदीप को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलती ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर अग्रिम कार्रवाई पूरी की। मामले को लेकर घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडे ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों से बातचीत की गई। उनकी हर संभव मदद की जाएगी। इस हादसे के बाद क्षेत्र में लोगों में गम और आक्रोश है। लोगों ने सड़क की खराब स्थिति और यातायात प्रबंधन की कमी को इस हादसे का कारण बताया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह बाइक सड़क पर सावधानी से चले और यातायत के नियमों का पालन करें।

यह भी पढ़ें- Kanpur: एल्डरमैन की तर्ज पर पार्षद नामित करने की बढ़ी उम्मीद, भाजपा ने गैर राजनीतिक अनुभवी लोगों का लिया बायोडाटा

 

संबंधित समाचार