रामपुर : शरारती तत्व ने चटाई के गोदाम में लगाई आग, 8 लाख का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

अग्निशमन दल ने तीन घंटे बाद आग पर पाया काबू

स्वार, अमृत विचार। किसी शरारती तत्व ने चटाई के कारखानें में आग लगा दी। पुलिस ने जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। जिस पर अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंच कर तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया लेकिन, तब तक तीनो करोबारियों की आठ लाख रुपये की चटाइयां जलकर राख हो गईं।

नगर के मोहल्ला स्वार खास निवासी इकरार चटाई बनाने का काम कर परिवार का पालन पोषण करता है। उसके घर के पीछे पड़ोसी शकील और सलीम की चटाइयां रखी थी। शनिवार को सुबह  8 बजे किसी शरारती तत्व ने इकरार के घर के पीछे रखी चटाइयों में आग लगा दी। इकरार के परिजनों को पता ही नहीं चला कि घर के पीछे रखी चटाइयों में आग लग गई है। जब आसपास के लोगों ने देखा तो आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। जिसके चलते इकरार के गोदाम में रखी चटाइयों ने आग पकड़ ली। आग की लपटें और धुएं का गुबार उठते देखा तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई। जिस पर पालिका प्रशासन एक्टिव हो गया और पालिका कर्मियों व लोगों ने पानी के टैंक से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन, आग बेकाबू हो गई। सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर  कुलदीप सिंह और कस्बा इंचार्ज मनोज कुमार पांडे मौके पर पहुंच गए। कोतवाल ने अग्निशमन दल को आग लगने की जानकारी दी। जिस पर तहसील टांडा से अग्निशमन दल कर्मी पहुंच गया और बुझाने का प्रयास किया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद अग्निशमन दल ने आग पर  काबू पाया। लेकिन तब तक तीनों कारोबारियों की 8 लाख रुपये की चटाइयां जलकर राख हो गईं थीं। 

आग लगने के बाद पीड़ित बदहवास
आग लगने के बाद पीड़ित बदहवास हैं क्योंकि उनकी रोजी-रोटी का साधन जलकर राख हो गया है। यह लोग चटाइयां बेचकर ही गृहस्थी की गाड़ी खींचते थे। एक बड़ी चटाई को तैयार करने में दो दिन का समय लगता है। पीड़ितों ने थाने में तहरीर भी नहीं दी है, इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

संबंधित समाचार