सीतापुर में बड़ा हादसा: महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, एक दर्जन नेपाली यात्री घायल

सीतापुर। शहर सीमा के करीब महाकुंभ से होकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। बस में नेपाली श्रद्धालु सवार बताए जा रहे हैं। हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के नानकारी के पास हुआ। जहां श्रद्धालुओ से भरी ट्रैवलर मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इलाके के नानकारी के पास महाकुंभ से नेपाल वापस जा रही ट्रेवलर मिनी बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल से टकराई फिर पलट गई। इसमें नेपाल के यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 8:00 बजे ड्राइवर को नींद आ गई, इसके बाद यह हादसा हुआ।
जिला एंबुलेंस प्रभारी अभिषेक अवस्थी ने बताया कि नेपालापुर से लखीमपुर हरगांव रोड पर नानकारी के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर जिला अस्पताल की नजदीकी चार एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।
हादसे में बारह नेपालियों का चल रहा है इलाज
महाकुंभ से नेपाल जा रही ट्रैवलर मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार नेपाल के 12 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
इनका चल रहा उपचार
1- पार्वती
2- देव बहादुर बम
3- रंबा देवी
4- भाग्यश्री बम
5- गायत्री देवी
6- दीर्घ
7- शारदा बम
8- कृष्णा देवी वाद्या
9- रेवराज
10- सीबराज
11- टेकराज उपाध्याय
12- टंका राज