SA20 : राशिद खान की एमआई केपटाउन बनी एसए 20 चैंपियन, सनराइजर्स ईस्टर्न केप को को हराया
जोहानिसबर्ग। पिछली दो बार आखिरी स्थान पर रही एमआई केपटाउन ने राशिद खान की कप्तानी में तीसरे सत्र में चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए दो बार की चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को वांडरर्स पर खेले गए फाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 76 रन से हराकर एसए 20 खिताब अपने नाम किया । कैगिसो रबाडा ने जैसे ही 19वें ओवर की चौथी गेंद पर रिचर्ड ग्लीसन को आउट किया, मैदान पर आये 22000 से ज्यादा दर्शकों के बीच एमआई के नीले झंडे लहराते दिखाई देने लगे। पूरा स्टेडियम अपने स्थानीय नायक ‘रबाडा रबाडा’ के शोर से गूंज उठा जिन्होंने 3.4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिये।
#BetwaySA20 𝐒𝐄𝐀𝐒𝐎𝐍 𝐀𝐖𝐀𝐑𝐃𝐒 🥇
— Betway SA20 (@SA20_League) February 8, 2025
The 2025 𝑺𝒑𝒊𝒓𝒊𝒕 𝒐𝒇 𝑪𝒓𝒊𝒄𝒌𝒆𝒕 𝑻𝒆𝒂𝒎 award goes to MI Cape Town#WelcomeToIncredible pic.twitter.com/v02cEH0FPF
वहीं ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में सिर्फ नौ रन देकर दो विकेट लिये । जीत के लिये 182 रन का पीछा करते हुए सनराइजर्स 105 रन पर आउट हो गए । पिछले दो मैचों में जोबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स पर लगातार जीत दर्ज करके आई एडेन माक्ररम की टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी और टॉम एबेल (30) और टोनी डि जोर्जी (26) को छोड़कर उनका कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। एमआई के स्पिनर जॉर्ज लिंडे ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाये।
पिछले साल टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान को सेमीफाइनल तक ले जाकर क्रिकेट जगत को चौंकाने वाले दिग्गज लेग स्पिनर राशिद ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली । वह इससे पहले इसी टूर्नामेंट में टी20 प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। लगातार पांच मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची एमआई केपटाउन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए काफी आक्रामक शुरूआत की और रियान रिकेलटन तथा रासी वान डेर डुसेन ने दस रन प्रति ओवर से भी अधिक तेजी से रन बनाये। क्रेग ओवरटन ने पहला ओवर किफायती डाला जिसमें तीन ही रन बन सके लेकिन मार्को यानसेन को दूसरे ओवर में रिकेलटन ने डीप थर्ड मैन और फाइन लेग पर छक्के लगाये जबकि सिर के ऊपर से स्ट्रेट चौका जड़ा।
The #BetwaySA20 trophy will be heading home with MI Cape Town 🏆 #BetwaySA20Final #MICTvSEC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/gGZTXHVOTn
— Betway SA20 (@SA20_League) February 8, 2025
वहीं वान डेर डुसेन ने अगले ओवर में ओवरटन को नसीहत देते हुए स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का लगाया । रिकेलटन ने यानसेन का आत्मविश्वास तोड़ने में कोई कसर नहीं रखी और चौथे ओवर में उन्हें दो शानदार छक्के लगाकर रनगति को तेजी से आगे बढाना जारी रखा । पहले आफ स्टम्प से बाहर जाती शॉर्ट गेंद पर उन्होंने लेग साइड में छक्का लगाया और फिर कलाई का कमाल दिखाते हुए स्क्वेयर लेग के ऊपर शॉट खेलकर गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया । इसके बाद हालांकि एमआई केपटाउन को लगातार दो झटके लगे।
पांचवें ओवर में ओवरटन को वान डेर डुसेन ने छक्का जड़ा लेकिन आखिरी गेंद पर रिकेलटन (15 गेंद में चार छक्के और एक चौका) का विकेट लेकर उन्होंने सनराइजर्स को बड़ी सफलता दिलाई। कैच लियाम ग्लीसन ने लपका । अगले ही ओवर में डॉसन ने रीजा हेंडरिक्स को खाता खोलने का मौका दिये बगैर आउट करके एमआई केपटाउन को दूसरा झटका दिया । पावरप्ले के बाद स्कोर दो विकेट पर 52 रन था । दो विकेट गिरने के बाद रनगति पर अंकुश लग गया और बायें हाथ के कलाई के स्पिनर डॉसन ने सातवें ओवर में सिर्फ चार ही रन दिये।
वान डेर डुसेन शुरू ही से असहज लग रहे थे और 25 गेंद में 23 रन बनाने के बाद डॉसन को आगे बढकर खेलने के प्रयास में चूके लेकिन विकेट के पीछे ट्रिस्टन स्टब्स ने गिल्लियां बिखेरने में चूक नहीं की। एमआई पर बने दबाव को तोड़ने का प्रयास करते हुए जॉर्ज लिंडे ने सनराइजर्स के कप्तान एडेन माक्ररम को दसवें ओवर में लांग आन पर चौका लगाया । उन्होंने अगले ओवर में डॉसन को सिर के ऊपर से और फिर लांग आफ पर छक्का लगाने के साथ एक चौका भी जड़ा लेकिन आखिरी गेंद पर इसी तरह ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में लांग आफ पर ही ओवरटन को कैच दे बैठे । एमआई के सौ रन तेरहवें ओवर में बने।
डेवाल्ड ब्रेविस ने कुछ अच्छे शॉट खेलते हुए डॉसन और एंडिले साइमलेन को दो दो छक्के लगाये। उन्हें 16वें ओवर में जानसेन ने माक्ररम के हाथों लपकवाकर फिर एमआई को दबाव में ला दिया । ब्रेविस ने सिर्फ 18 गेंद में 38 रन बनाये जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल थे। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों से ज्यादा उम्मीद करना बेमानी था । सनराइजर्स के लिये रिचर्ड ग्लीसन ने सबसे प्रभावी गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिये।
यानसेन और डॉसन को भी दो दो विकेट मिले लेकिन वे काफी महंगे साबित हुए। जवाब में सनराइजर्स कभी भी मैच में वापसी करते नजर नहीं आये और तीन ओवर के भीतर फॉर्म में चल रहे उसके दो युवा बल्लेबाज डेविड बेडिंघम (पांच) और जोर्डन हरमान (एक) पवेलियन लौट गए। बेडिंघम को रबाडा ने और हरमान को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा ।
एबेल भी 25 गेंद में 30 रन बनाकर लिंडे की गेंद पर रिकेलटन की चुस्त स्टम्पिंग का शिकार हुए। सनराइजर्स का स्कोर दसवें ओवर में तीन विकेट पर 65 रन हो गया और एमआई के कप्तान राशिद ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए डि जोर्जी को पगबाधा आउट करके अगले ओवर में उसे एक और झटका दिया। एमआई के गेंदबाजों ने मिलकर दबाव बनाना जारी रखा और लिंडे ने जैसे ही अगले ओवर में माक्ररम को रबाडा के हाथों लपकवाया, सनराइजर्स मुकाबले से लगभग बाहर ही हो गए । ट्रिस्टन स्टब्स (15) और जानसेन (पांच) को क्रमश: बोल्ट और रबाडा ने आउट करके रही सही उम्मीदें भी ध्वस्त कर दी।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने कहा-चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को हराना वास्तविक चुनौती
