Champions Trophy 2025 : दक्षिण अफ्रीका को झटका, चोटिल एनरिच नॉर्टे चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर...कॉर्बिन बॉश की टीम में एंट्री 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 जोहानिसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्टे चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गये हैं। दक्षिण अफ्रीका ने चोटिल नॉर्टे की जगह ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह दी है। इसके अलावा उन्हें पाकिस्तान में न्यूजीलैंड के साथ चल रही त्रिकोणीय सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। 

कॉर्बिन बॉश ने पिछले वर्ष दिसंबर में पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में पर्दापण किया था। इससे बाद उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और नाबाद 84 रन बनाने के साथ-साथ पांच विकेट भी झटके। उन्होंने हाल ही में एसए20 के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ मैचों में 17.36 की औसत से 11 विकेट लिए और अपनी टीम एमआई केपटाउन को खिताब दिलाने में महत्वूपर्ण भूमिका निभाई। 

आईसीसी ने विज्ञप्ति में कहा, बॉश के अलावा दक्षिण अफ्रीका ने तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को भी रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है। ये दोनों तेज गेंदबाज और बल्लेबाज टोनी डि जॉर्जी रविवार को पाकिस्तान की यात्रा करेंगे और त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ेंगे।

पिछले महीने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कहा था कि एनरिच नॉर्टे के 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू हो रही चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए समय पर उबरने की संभावना नहीं है। एनरिच नॉर्टे इससे पहले पीठ के स्ट्रेस फ्रेक्चर के कारण भारत में हुए 2023 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे। एनरिच नॉर्टे ने अब तक 22 एकदिवसीय मुकाबलों में 36 और 42 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 53 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने पिछला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय 15 महीने पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्लोमफोंटेन में खेला था।

ये भी पढे़ं : IND vs ENG 2nd ODI : कटक वनडे में विराट कोहली की वापसी, वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू...देखें प्लेइंग 11

संबंधित समाचार