WPL 2025 : यूपी वारियर्स की कप्तान बनीं दीप्ति शर्मा, चोट के कारण एलिसा हीली डब्ल्यूपीएल से बाहर 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। यूपी वारियर्स ने रविवार को अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को डब्ल्यूपीएल 2025 के लिए कप्तान नियुक्त किया क्योंकि नियमित कप्तान एलिसा हीली पैर की चोट के कारण लीग से बाहर हो गई हैं। वारियर्स को उम्मीद है कि दीप्ति डब्ल्यूपीएल 2024 में अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराएगी जिसमें उसने आठ पारियों में 136.57 के स्ट्राइक रेट और 98.33 की औसत से 295 रन बनाए थे। 

दीप्ति ने अपनी ऑफ स्पिन से 7.23 की इकॉनमी रेट से 10 विकेट भी लिए थे। 27 वर्षीय दीप्ति को कप्तानी का भी अनुभव है, उन्होंने घरेलू मैचों में बंगाल और पूर्वी क्षेत्र का नेतृत्व किया है। दीप्ति ने डब्ल्यूपीएल से पहले महिला टी20 चैलेंज में वेलोसिटी का भी नेतृत्व किया था। डब्ल्यूपीएल में भी वह उत्तर प्रदेश की टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है, उसने 16 पारियों में 385 रन बनाए हैं और 19 विकेट लिए हैं। 

हालांकि वॉरियर्स को इस दौर की बेहतरीन महिला बल्लेबाज हीली की कमी खलेगी। डब्ल्यूपीएल में उन्होंने 17 मैचों में 428 रन बनाए हैं। वॉरियर्स ने इस सत्र के लिए हीली की जगह वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर चिनेल हेनरी को टीम में शामिल किया है। 

ये भी पढे़ं : Champions Trophy 2025 : दक्षिण अफ्रीका को झटका, चोटिल एनरिच नॉर्टे चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर...कॉर्बिन बॉश की टीम में एंट्री 

संबंधित समाचार