इटावा में शिवपाल यादव बोले- मिल्कीपुर उपचुनाव भाजपा नहीं प्रशासन की जीत...
इटावा, जसवंतनगर, अमृत विचार। पूर्व ब्लॉक प्रमुख विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव की बहन हिना की शादी समारोह में पहुंच सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव ने आशीर्वाद दिया।
शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से मिलते हुए कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव में आए परिणाम से निराश होने की जरूरत नहीं यह भाजपा की जीत नहीं प्रशासन की जीत हैं। जनता जनार्दन इसे बखूबी जानती है। इसलिए हम सब समाजवादियों का लक्ष्य 2027 में सरकार बनाना है, सभी एकजुट होकर पीडीए चर्चा के माध्यम से सपा की नीतियों और सपा सरकार में किए गए विकास कार्यों को घर-घर पहुंचाए।

प्रो. रामगोपाल भी करीब एक घंटा रुके और कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, विधायक तेज प्रताप यादव, प्रो. बृजेश चंद्र यादव, डॉ. भुवनेश चंद्र यादव, विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू, जितेंद्र यादव सप्पू, राजपाल यादव, अशांक हनी यादव, पूर्व एमएलसी अरविंद यादव राकेश यादव दिलीप यादव,विधायक जसराना सचिन यादव, हरिओम यादव सिरसागंज सहित अन्य इटावा फिरोजाबाद के सपा नेता मौजूद रहे।
