पीलीभीत: तय समय पर डीजे किया बंद तो की मालिक और ऑपरेटर को पीटा
घुंघचिहाई, अमृत विचार। निर्धारित समय पर डीजे बंद करने पर गुस्साए लोगों ने डीजे मालिक और ऑपरेटर की पिटाई कर दी। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर धमकाया। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई। दोनों पक्षों को थाने लाया गया। काफी देर तक चली पंचायत के बाद मामले में सुलह हो गई।
घटना छह फरवरी की बताई। घुंघचिहाई के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि क्षेत्र के गांव खानपुर चुकटिहाई में वह अपना डीजे सिस्टम एवं टेंट का सामान लेकर गए थे। साथ में ऑपरेटर भी गया था। निर्धारित समय रात्रि 10 बजे डीजे बंद कर दिया था। इस पर समारोह में मौजूद लोग भिड़ गए और दोबारा डीजे चालू करने का दबाव बनाने लगे। जब ऐसा करने से मना किया गया तो झगड़ा फसाद शुरू कर दिया। समारोह में मौजूद लोगों ने उनके साथ व ऑपरेटर से मारपीट की। ऑपरेटर को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करते हुए गाली गलौज की गई। उधर, एसओ दीपक कुमार ने बताया कि मामले की तहरीर मिली थी। मगर बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई और कार्रवाई से इन्कार कर दिया गया।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: नगर पालिका चेयरमैन को वीडियो वायरल कर दी धमकी, सभासदों में भी फैला आक्रोश
