पीलीभीत: नगर पालिका चेयरमैन को वीडियो वायरल कर दी धमकी, सभासदों में भी फैला आक्रोश
पूरनपुर, अमृत विचार। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक नगरपालिका चेयरमैन का नाम लेकर गाली गलौज करते हुए धमकी दे रहा है। इसको लेकर सभासदों में नाराजगी है। सभासदों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
रविवार को सोशल मीडिया पर कस्बे के ही एक युवक का वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो में युवक नगर पालिका चैयरमेन का नाम लेकर अपशब्द का इस्तेमाल करता दिख रहा है। वह श्मशानघाट के पेड़ कटवाने की बात कहकर सबक सिखाने की धमकी भी देता रहा। वीडियो वायरल होने के बाद सभासदों में नाराजगी पनप गई। तौफीक अहमद कादरी, सौरभ सक्सेना समेत कई सभासद कोतवाली पहुंचे और मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि चेयरमैन का नाम लेकर अभद्रता करने वाला युवक उनकी छवि धूमिल कर रहा है। चैयरमैन की जान माल को खतरा बताते हुए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: चोला मंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक समेत दो पर FIR, जानें मामला
