Barabanki News : कॉपी राइट उल्लंघन एवं ब्रांड की डुप्लीकेसी करने वाले पर मुकदमा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar : जनता की शिकायतों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित टीमों द्वारा अलग-अलग मामलों में की गई छापेमारी में टाटा नमक, राजेश मसाला और हिंदुस्तान यूनिलीवर के उत्पादों की कॉपी राइट उल्लंघन एवं ब्रांड की डुप्लीकेसी करने वालों पर नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनता की शिकायतों पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आर. जगत साईं के नेतृत्व में गठित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा बीती 5 व 6 फरवरी को रामनगर तिराहा स्थित शांति विहार कॉलोनी और शुकलई ग्राम स्थित फर्म आरके इण्टरप्राइजेज, जहां पर टाटा नमक, मैगी मसाला, राजेश मसाला, हारपिक, व्हील डिटर्जेन्ट पाउडर, बोरोप्लस क्रीम, वीट क्रीम और फेवी क्विक आदि की फर्जी पैकिंग की जा रही थी, का निरीक्षण टाटा कंज्यूमर लिमिटेड, पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, पिडिलाइट इण्डस्ट्री व हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड के प्रतिनिधि व उनकी टीम तथा राजेश मसाला के अधिकृत प्रतिनिधि के साथ छापेमारी की गई। प्रतिनिधियों ने प्रतिष्ठान में मौजूद टाटा नमक पाउच, फेवी क्विक, हारपिक टॉयलेट क्लीनर व उस पर चिपकाये जाने वाले स्टीकर, टाटा नमक की खाली बोरियां, भरे हुए पैकेट, खाली पैकेट, पतंजलि नमक की बोरियां, लूज नमक आदि का सघनता के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम के साथ निरीक्षण किया।

मौजूद रैपर एवं खाद्य पदार्थ आदि के गुणवत्ता का निरीक्षण करते हुए प्रतिनिधियों द्वारा प्रथम दृष्ट्या डुप्लीकेट बताया गया। प्रतिनिधियों ने फर्म आरके इण्टरप्राइजेज के संचालक अर्पण गुप्ता के विरूद्ध नगर कोतवाली में सुसंगत धाराओं में तहरीर देकर केस दर्ज कराया। फर्म के निरीक्षण के दौरान फर्म में भारी मात्रा में बिल वाउचर एवं अन्य अभिलेख प्राप्त हुए, जिसका विश्लेषण खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा किया जा रहा है। संबंधित अन्य विभागों को भी सूचित कर मामले में कार्रवाई किये जाने के लिये कहा जायेगा। इसके साथ ही जनपद में किराना व्यवसायियों की दुकानों का निरीक्षण कराकर टाटा साल्ट के दो नमूने संग्रहित किये गये। विभाग द्वारा विभिन्न खाद्य सामग्री के कुल 13 नमूने संग्रहित किये गये। साथ ही लगभग 10 लाख की सामग्री सीज की गई। कार्रवाई में सहायक आयुक्त (खाद्य) अयोध्या मण्डल बीके सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पाण्डेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारिगण शिवा श्रीवास्तव, भगौती प्रसाद, पल्लवी तिवारी, प्रिया त्रिपाठी, अनुराधा मिश्रा तथा खाद्य सहायकगण पवन, शिव कुमार व अम्बादत्त शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- Raebareli News : एआरटीओ टीम से धक्कामुक्की, हेड कांस्टेबल को जमकर पीटा

संबंधित समाचार