कानपुर में दरोगा की पिटाई से युवक की रीड़ की टूटी हड्डी...हाथ-पैर व शरीर में आई गंभीर चोटें, इलाज के नाम पर हुआ समझौता 

कानपुर में दरोगा की पिटाई से युवक की रीड़ की टूटी हड्डी...हाथ-पैर व शरीर में आई गंभीर चोटें, इलाज के नाम पर हुआ समझौता 

कानपुर, अमृत विचार। गांधीग्राम हरिजन बस्ती के एक दलित परिवार ने बेटे केा बेरहमी से पीटने का आरोप एक दरोगा पर लगाया है और चकेरी थाने में तहरीर दी है।

जाजमऊ थाने में तैनात दरोगा प्रशांत सिंह ने युवक को इस कदर पीटा कि उसकी रीड़ की हड्डी टूट गई और हाथ-पैर, शरीर में गंभीर चोटें आईं हैं। युवक को परिजनों ने निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। थाने में इलाज कराने का समझौता होने पर पीड़ित से तहरीर वापस लेने की बात कही जा रही है। 

चकेरी थानाक्षेत्र के गांधीग्राम हरिजन बस्ती निवासी राजेश बाल्मीकि की पत्नी विनीता ने बताया कि वह घरों में चौका-बर्तन करके परिवार पालती हैं। उनके पड़ोसी विजय करन सिंह के मकान में जाजमऊ थाने में तैनात दरोगा प्रशांत सिंह अपने साथियों के साथ रहते हैं।

विनीता के अनुसार उनका बेटा विक्की 8 फरवरी को पड़ोसी के घर के बाहर खड़ा होकर किसी से कामकाज की बात कर रहा था। तभी किसी के भड़काने पर दरोगा ने बेटे से गाली-गलौज कर दी। इस पर वह घर के भीतर भागा तो पीछे से दरोगा अपने साथियों के साथ घुस आए। बेटे को बाल पकड़कर खींचा और साथियों के साथ मिलकर पीटा।

पिटाई से वह अचेत हो गया। परिजनों ने विक्की को अस्पताल पहुंचाने के बाद दरोगा प्रशांत सिंह और उनके साथियों के खिलाफ चकेरी थाने में तहरीर दी। चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि दरोगा ने कहासुनी होने पर युवक को धक्का दिया था। जिसमें उसके रीड़ की हड्डी में चोट लगी है।

युवक के पैर में पहले से रॉड पड़ी है। दरोगा व पीड़ित परिवार में इलाज के नाम पर समझौता हुआ है। अगर फिर भी परिजन तहरीर देते हैं तो जांच के बाद दरोगा और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।