Bareilly: तमंचे के बल पर महिला से रेप, विरोध करने पर युवक ने पीटा...FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रिठौरा, अमृत विचार : एक दलित महिला ने गांव के युवक पर घर में घुसकर मारपीट और तमंचे के बल पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति की महिला ने बताया कि 19 दिसंबर को गांव का हेतराम उनके घर में घुस आया और मारपीट की। विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। तमंचे के बल पर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के अनुसार इसकी शिकायत पुलिस से की, मगर सुनवाई नहीं हुई। 

इस पर पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा, मगर इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। मामले में कोर्ट ने थानाध्यक्ष को तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने के आदेश दिए हैं। पुलिस ने मामले में आरोपी, उसके दो लड़के और भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी के बेटे और भाई पर मारपीट का आरोप है। विवेचक सीओ ने पीड़ित के बयान दर्ज किए और घटनास्थल पर जाकर पूछताछ की।

यह भी पढ़ें- रबड़ फैक्ट्री: कहां गए 220 कर्मचारी कर्मचारी? भुगतान का वक्त आया तो हो गए लापता

संबंधित समाचार