रामपुर : प्रेमी ने प्रेमिका के परिजनों पर चाकू से किया हमला, चाचा की मौत...पिता-भाई गंभीर रूप से घायल
गंभीर रूप से घायल पिता एवं भाई जिला अस्पताल में भर्ती
पप्पू की मौत के बाद रोते बिखलते परिजन , हत्या के बाद गांव में तैनात पुलिस बल
रामपुर/ सैदनगर/अमृत विचार। अजीमनगर थाना क्षेत्र में प्रेमी अपने साथियों के साथ सोमवार तड़के 3 बजे प्रेमिका के घर पहुंच गया और प्रेमिका को ले जाने लगा। किशोरी के चाचा, पिता और चचेरे भाई ने विरोध किया तो प्रेमी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में प्रेमिका के चाचा पप्पू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता और चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों की तहरीर पर प्रधान के पति समेत 5 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपी युवक और उसकी प्रेमिका से पूछताछ कर रही है। पुलिस और मृतक की पत्नी ने बताया कि आरोपी ने किशोरी के चाचा के सीने पर चाकू से दो वार किए थे।
मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के गांव खिमोतिया बख्ती का है। गांव निवासी जोग सिंह का पड़ोस में रहने वाली किशोरी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। सोमवार तड़के 3 बजे जोग सिंह अपने साथियों के साथ प्रेमिका के घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले जाने लगा। दरवाजे पर प्रेमिका के परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया। प्रेमिका को उसके चाचा घर के अंदर खींचने लगे। इस दौरान जोग सिंह ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। उसने प्रेमिका के पिता एवं चचेरे भाई पर भी चाकू से हमला करके घायल कर दिया। इसके बाद जोग सिंह चाकू लहराते हुए प्रेमिका को बाइक पर बैठाकर वहां से भाग गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने किशोरी के चाचा 35 वर्षीय महेश उर्फ पप्पू को देखते ही मृत घोषित कर दिया। किशोरी के पिता ओमप्रकाश और चचेरे भाई राहुल की हालत गंभीर बनी है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने प्रेमी जोग सिंह, हरि सिंह, प्रधान के पति प्रेमपाल एवं दो रिश्तेदारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया कि आरोपी युवक व उसकी प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है।
ये भी पढे़ं : रामपुर: आयकर विभाग की टीम ने राणा शुगर मिल 84 घंटे खंगाले अभिलेख
