कानपुर में KPL नीलामी में सबसे महंगे बिके लखनऊ के कृतज्ञ...115 बिके व इतने खिलाड़ी रहे अनसोल्ड
कानपुर, अमृत विचार। आईपीएल और टी-20 लीग की तर्ज पर दो मार्च से ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू होने वाली सबसे बड़ी शहरी क्रिकेट लीग कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की रविवार को नीलामी हुई। जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों पर रुपये बरसे। नीलामी में लखनऊ के कृतज्ञ कुमार सिंह 2,10,000 रुपये के साथ सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
रणजी और यूपी टी-20 लीग में खेलने वाले कृतज्ञ को कानपुर प्राइम इंडियंस ने खरीदा है। नीलामी में 197 खिलाड़ी शामिल हुए। जिसमें 115 खिलाड़ियों को छह फ्रेंचाइजियों ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया। वहीं 82 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। कैंट स्पार्टंस और गंगा बिठूर ने 20-20, मयूर मेरिकल्स, सीसामऊ सुपरकिंग्स और टीएसएच ब्लास्टर्स ने 19-19 और कानपुर प्राइम इंडियंस ने 18 खिलाड़ी खरीदे।

7.5 रुपये लाख रुपये पर्स मनी में टीएसएच को छोड़कर सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी पूरी रकम खर्च की। टीएसएच के खाते में 25 हजार रुपये शेष बचे हैं। पहले राउंड में अनसोल्ड रहे ग्रुप-ए में तीन खिलाड़ी बाद में बेस प्राइस में खरीदे गए। वहीं ग्रुप-बी में इनकी संख्या पांच रही। गैंजेस क्लब में सुबह 11 बजे केपीएल नीलामी की शुरुआत केसीए चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बेल बजाकर की। नीलामी के लिए ऑक्शन एरीना को आईपीएल की तरह सजाया गया। सभी खिलाड़ियों की प्रस्तुति अभिनेत्री श्रृष्टि रोड़े ने मनमोहक अंदाज में की।
197 खिलाड़ियों को तीन ग्रुप में रखा गया। ग्रुप-ए व बी में रणजी, बोर्ड ट्रॉफी समेत केडीएमए लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे। ग्रुप-सी में ट्रॉयल में चयनित खिलाड़ियों को शामिल किया गया। ग्रुप-ए के खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30, ग्रुप-बी के 20 व ग्रुप-सी में 10 हजार रुपये रखा गया। तीनों ग्रुप में 7-7 खिलाड़ी अन्य शहरों के भी रहे। ग्रुप-ए में कृतज्ञ कुमार सिंह सबसे महंगे बिके। उन्हें टीम में शामिल करने के लिए होड़ मची रही।
मगर कानपुर प्राइम इंडियंस ने बाजी मारी और उन्हें 2,10,000 में अपनी टीम में शामिल किया। ग्रुप-ए में शामिल 26 खिलाड़ियों में 5 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। ग्रुप-बी में सुधांशु चौरसिया व अर्पित शुक्ला सबसे अधिक 1,37,500 रुपये में बिके। आठ खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। ग्रुप-सी में समन्वय दीक्षित को 1,12,500 रुपये में मयूर मेरिकल्स ने खरीदा। 77 खिलाड़ी अनसोल्ड रहे।
