Fatehpur में तेज रफ्तार कार टायर फटने से पलटी: तीन लोग गंभीर रूप से घायल, महाकुंभ जा रहे थे, अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। थरियांव थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-2 पर बीबीहाट गांव के समीप हरियाणा से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे कार सवार उस समय गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तेज रफ्तार कार का टायर फटने से डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन पर जाकर पलटी गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार राहुल 29 वर्ष, सतीश 30 वर्ष और मोहित 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानियों ने पुलिस और सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। 

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह करीब 8 बजे के आस पास तेज रफ्तार कार का आगे का टायर फट गया था जिसके चलते हदशा हो गया। वहीं कोतवाली प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि कार का टायर फटने से कार दूसरी लेन पर पलट जाने से तीन लोग घायल हो गए है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है क्षतिग्रस्त कार को हाइवे से किनारे खड़ा करा दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में 90 लाख की चोरी का मामला: पुलिस कमिश्नर से मिलीं विधायक नसीम सोलंकी, कही ये बात...

 

संबंधित समाचार