Ayodhya News : राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता के लिए जिला राइफल क्लब टीम चयनित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Ayodhya, Amrit Vichar : मथुरा में 12 फरवरी से आयोजित ऑल इंडिया ओपेन एयर राइफल व एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली जिला राइफल क्लब अयोध्या टीम सोमवार को चयनित की गई। क्लब के कोच शनि कुमार वर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल में 40 खिलाड़ियों ने अपनी किस्मत आजमाई। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर 16 खिलाड़ियों को अयोध्या की जिला राइफल शूटिंग टीम में चयनित किया गया है।

चयनित टीम जिला राइफल क्लब मथुरा में आयोजित ऑल इंडिया ओपेन शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के लिए मंगलवार को रवाना होगी। चयनित टीम में जिले के सरकारी व पुलिस विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं। टीम में अयोध्या के ईजी कार्यालय से राजेश कुमार, कोतवाली नगर से एसई राणा, दिग्विजय सिंह, पोस्ट ऑफिस से कुलदीप शुक्ल, विकास भवन से सरिता वर्मा, विद्युत विभाग से योगेश सोनी के अलावा अन्य खिलाड़ियों में देवेश कुमा, अपूर्व मौर्य, सिद्धार्थ सहगल, ज्योत्सना सिंह, भास्कर तिवारी, आकृति तिवारी, आलोक यादव, बृजेश कुमार, श्रेयांश सिंह, राजवीर रावत, गोण्डा की श्रेया सिंह व अविरल सिंह शामिल हैं।

यह भी पढ़े- Barabanki News : सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार