Barabanki News : सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। इस टिप्पणी को लेकर आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार, ब्रोकन रूप चंद्र नामक अकाउंट से यह आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है। साइबर सर्विलांस के जरिए की गई जांच में यह अकाउंट रूप चंद्र गौतम पुत्र रामसजीवन गौतम, निवासी ग्राम तिंदवानी थाना सतरिख का पाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

चौकी प्रभारी मानपुर लखेचा चंद्रकांत सिंह द्वारा थाना सतरिख में शिकायत दी गई, जिसमें आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। सोशल मीडिया पर फैल रही अमर्यादित पोस्ट को लेकर लोगों में रोष है, और वे आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के पक्ष में हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है, और आरोपी पर जल्द कानूनी शिकंजा कसा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : व्यापारी के साथ 37 लाख की धोखाधड़ी, छह लोग नामजद

संबंधित समाचार