Barabanki News : व्यापारी के साथ 37 लाख की धोखाधड़ी, छह लोग नामजद

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

Barabanki, Amrit Vichar : शहर के एक व्यापारी के साथ 37.78 लाख रुपये की ठगी और धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उनके प्रतिष्ठान में कार्यरत एकाउंटेंट ने सुनियोजित तरीके से फर्म के पैसों का गबन किया। मामले में विनय वर्मा के अलावा अन्य कई लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं।

बलराम गुप्ता के अनुसार, उन्होंने 14 नवंबर 2019 को विनय कुमार वर्मा को अपने प्रतिष्ठान में एकाउंटेंट के रूप में नियुक्त किया था। बीते पांच वर्षों में विनय ने टीडीएस और अन्य टैक्स संबंधी कार्यों को संभाला। हाल ही में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट से बातचीत के दौरान पता चला कि फर्म से जमा होने वाली टीडीएस की रकम सामान्य से 2 से 7 गुना तक अधिक थी। शक होने पर जब ऑडिट कराया गया, तो बड़ा खुलासा हुआ।

ऑडिट रिपोर्ट से पता चला कि विनय वर्मा ने मयंक वर्मा, विपिन यादव, वैभव, रेनू वर्मा और लक्ष्मी नारायण मिश्रा के साथ मिलकर रिकॉर्ड में हेरफेर किया और कुल ₹37,78,253 की हेराफेरी की। जब बलराम गुप्ता ने राशि लौटाने की मांग की, तो विनय ने ₹29 लाख का चेक दिया, लेकिन बैंक में चेक स्टॉप पेमेंट करा दिया। इतना ही नहीं, जब बलराम गुप्ता और उनके बेटे प्रवेश गुप्ता व पवन गुप्ता अपने व्यापारिक रिकॉर्ड और बकाया रकम मांगने विनय के घर पहुंचे, तो उन्हें झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी गई। बलराम गुप्ता ने थाना मसौली, बाराबंकी में विनय वर्मा व अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन, धमकी और षड्यंत्र के तहत मामला दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और अपनी धनराशि वापस दिलाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड : Paali Bhasha के परीक्षार्थियों के लिए खुशखबरी,अब पढ़नी होगी एक पुस्तक

संबंधित समाचार