कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष Avanish Dixit का मकान जब्त: पुलिस ने मुनादी भी कराई, अब इन पर भी संकट...
कानपुर, अमृत विचार। सिविल लाइंस में मैरी एंड मैरीमैन कंपाउंड की जमीन पर कब्जे के प्रयास में जेल में बंद कानपुर प्रेसक्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के किदवई नगर घर को पुलिस ने जब्त कर लिया है। अपराध से अर्जित की गई संपत्ति की कीमत कुल 2.41 करोड़ रुपये आंकी गई है।
मंगलवार को एसीपी कोतवाली के नेतृत्व में किदवई नगर और कोतवाली पुलिस ढोल बजाकर मुनादी कराते हुए आरोपी के घर पहुंचे। जहां पहले से मौजूद परिजनों को पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी दी। परिजनों को बाहर निकालने के बाद पुलिसकर्मियों ने घर को 95 मिनट में सीज कर दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।
संजय वन पुलिस चौकी के बाहर दोपहर साढ़े तीन बजे पुलिस कर्मियों का जमावड़ा लगना शुरु हो गया। पौने पांच बजे पहुंचे मजिस्ट्रेट (एसीपी कोतवाली) अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस कर्मी ढोल बजवाते हुए आरोपी अवनीश दीक्षित के घर पहुंचे। पुलिस को आता देख लोग कार्रवाई को देखने के लिए इकट्ठा हो गए। पुलिस की कार्रवाई का लोगों ने छतों से वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
इंस्पेक्टर किदवईनगर धर्मेंद्र कुमार राम और इंस्पेक्टर कोतवाली जगदीश प्रसाद पांडेय ने घर की बेल बजाई तो अवनीश दीक्षित की पत्नी प्रतिमा दीक्षित ने दरवाजा खोला। इस दौरान उसके साथ दो बच्चियां और एक बुजुर्ग महिला बाहर आईं। मजिस्ट्रेट ने उन्हें बताया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई की जानी है। इस पर उन्होंने कहा कि तमाशा मत करिए हम लोग घर खाली करने को तैयार हैं।
एसीपी ने उन लोगों से कहा कि घर खाली करना पड़ेगा इसके बाद वह मकान पर ताला लगाकर उसे सीज करेंगे। प्रतिमा ने ढोल वालों की ओर इशारा कर मजिस्ट्रेट से कहा कि आप ये तमाशा मत कराइए, हम घर खाली करने को तैयार हैं। इसके बाद ढोल बजना शुरू हुए तो कार्रवाई के बाद बंद हुए। इस दौरान वहां पर हड़कंप मचा रहा। एसीपी के अनुसार जब्तीकरण में अवनीश की कुल 2,41,48,850 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है।
बाल्टियों में मछलियां और कछुए निकाले
कार्रवाई के दौरान पुलिस कर्मियों ने अवनीश के घर के मेनगेट पर नोटिस चस्पा किया। इंस्पेक्टर कोतवाली से एक घर की बच्ची ने पूछा कि अंदर मछलियां और कछुए हैं, उनका क्या होगा। तब तक पीछे से अवनीश की पत्नी आई और बोली मछली हटाने के लिए एक को बुलाया था वह नहीं आ पाया। इसके बाद पुलिस ने कहा कि मछलियों को किसी बाल्टी में निकाल लीजिए। एक बार सीज हो गया तो फिर कोई भी अंदर नहीं जा पाएगा। इसके बाद परिजनों ने छह कछुओं और कई मछलियों को एक्वेरियम से निकालकर बाल्टी में रख लिया। कार्रवाई पूरी होने के बाद पुलिस ने मकान को सीलबंद मुहर लगाकर सीज कर दिया। इसके बाद अवनीश के परिजन कार में बैठकर चले गए।
राज्य सरकार के अधीन होगी संपत्ति
एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार ने बकाया कि पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए गैंगस्टर एक्ट की जानकारी देते हुए संपत्ति की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने और उक्त संपत्ति के राज्य सरकार के अधीन होने की जानकारी दी। बताया कि इसके बाद भी अगर कोई हरकत करता है, तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
28 जुलाई को हुआ था कब्जे का प्रयास
सिविल लाइंस में एक हजार करोड़ कीमत की जमीन कब्जाने के प्रयास में 28 जुलाई 2024 को लेखपाल विपिन कुमार ने नजूल की जमीन पर कब्जेदारी का आरोप लगाते हुए अवनीश दीक्षित समेत 13 लोगों को नामजद व 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी मामले में सैमुअल गुरुदेव की ओर से भी 12 लोगों को नामजद करते हुए गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अवनीश दीक्षित व उसके साथियों के खिलाफ जिलेभर के विभिन्न थानाक्षेत्रों में डेढ़ दर्जन से अधिक रिपोर्ट दर्ज हुई। अवनीश का गैंग पहला इंटर रेंज गैंग के रूप में पंजीकृत किया गया था। जिसमें अवनीश को गैंग लीडर बताते हुए 16 पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।
हरेन्द्र मसीह की संपत्ति भी होगी जब्त
इंस्पेक्टर कोतवाली जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि अगले दो दिनों में इस घटना के मास्टरमाइंड हरेन्द्र मसीह की झांसी स्थित संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा। इससे पहले अवनीश दीक्षित की करोड़ों की संपत्ति में किदवई नगर का मकान जब्त किया।
जेल में बेचैन रहा अवनीश
संपत्ति के जब्तीकरण की जानकारी जैसे ही अवनीश दीक्षित को जेल में हुई तो वह बेचैन होने लगा। उसके चेहरे पर परेशानी साफ देखने को मिली। उधर उसकी पत्नी प्रतिमा दीक्षित भी बच्चों के साथ काफी परेशान दिखी। इस घटना के बाद वसूलीबाजों में हड़कंप मच गया है। पुलिस के अनुसार जल्द अन्य आरोपियों की संपत्ति को चिन्हित कर जब्त किया जाएगा।
