शाहजहांपुर: चोरी की फिराक में थे, उससे पहले ही पुलिस नो तीन चोरों को दबोच लिया
शाहजहांपुर, अृमत विचार। एसओजी, सर्विलांस टीम और रोजा पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए हरदोई के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोरों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, नकब लगाने के औजार, एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस टीम को मंगलवार की सुबह पांच बजे सूचना मिली कि कुछ शातिर चोर रोजा रेलवे मैदान के पास हैं।
पुलिस ने घेराबंदी करके चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोर धर्मेंद्र कुमार निवासी धीयर महोलिया थाना कोतवाली जिला हरदोई, वकील अली निवासी गरीब पुर्वा कोतवाली जिला हरदोई है। पुलिस चोरों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, बैग में नकब लगाने के उपकरण, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। अभियुक्त धर्मेंद्र कुमार पर पहले विभिन्न धाराओं के 18 और अभियुक्त वकील पर पांच मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हरदोई का रहने वाला अंशु है, जो वेंडर का काम करता है। उसी का इंतजार रेलवे मैदान में कर रहे थे। दोनों लोगों को चोरी करने के लिए बुलाया था। वह किसी कारणवश नहीं आया। 15 जनवरी की रात में भी अंशु ने रोजा मंडी में भी चोरी करने की नीयत से बुलाया था, लेकिन चोरी करने में सफल नहीं हुए। न्यू चर्च कालोनी में एक बंद मकान में चोरी की थी। चांदी के जेवर मिले थे। चोरी के जेवर हरदोई में एक दुकान पर बेच दिए थे। आपस में रुपये बांट लिए थे। अभियुक्त अंशु निवासी मंगलीपुरवा जिला हरदोई, शैलेंद्र निवासी धीयर महोलिया हरदोई और प्रशांत निवासी हरदोई के नाम प्रकाश में आए है, पुलिस इनकी तलाश कर रही है। टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार आदि थे।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: शक के चलते कर दी साजिदा की हत्या, पति बोला- आए दिन होता था झगड़ा, इसलिए मार डाला
