Lucknow News : किसान की पीटकर हत्या करने वाला गिरफ्तार : गुस्से में आकर की थी पिटाई, सिर पर चोट लगने से हुई मौत

Amrit Vichar, Lucknow : बंथरा के हसन खेड़ा निवासी किसान होरीलाल रावत (60) की सोमवार शाम को डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चंद्रशेखर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। मंगलवार को आरोपी चंद्रशेखर को नगवा नाले के पास से पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। वह शहर से भागने के फिराक में था।
इंस्पेक्टर बंथरा राम सिंह के मुताबिक हसन खेड़ा गांव निवासी होरी लाल रावत की सोमवार शाम को नशे में धुत चंद्रशेखर ने डंडे से पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह फरार हो गया। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे होरीलाल का शव पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा। परिजन और ग्रामीण हंगामा व प्रदर्शन का प्रयास करने लगे। पुलिस ने किसी तरह शांत कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी पकड़ लिया गया, लेकिन परिजन व ग्रामीणों को भरोसा नहीं हुआ। इस पर पुलिस ने आरोपी की पकड़े जाने की पुष्टि के लिए उसकी फोटो पुलिस हिरासत में ग्रामीणों व परिजन को दिखाई। इसके बाद परिजन शव का अंतिम संस्कार करने गये।
इंस्पेक्टर राम सिंह ने बताया कि आरोपी चंद्रशेखर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई थीं। चंद्रशेखर मंगलवार दोपहर करीब 11:30 बजे भागने की फिराक में था। गांव से करीब 5 किलोमीटर दूर नरेरा स्थित नगवा नाले के पास पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने कुबूल किया कि वह नशे में था। गाली-गलौज का विरोध करने पर उसे गुस्से में आकर होरी के सिर पर बांस के डंडे से वार कर दिया। उसे इसका अंदाजा नहीं था कि होरी लाल की मौत हो जाएगी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बांस का डंडा भी बरामद कर लिया। देर शाम को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें-Prayagraj News : महाकुंभ में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज