Lucknow News : दरोगा पर हमला करने वाले आरोपियों ने गार्ड पर कार चढ़ाने का किया था प्रयास

Lucknow News : दरोगा पर हमला करने वाले आरोपियों ने गार्ड पर कार चढ़ाने का किया था प्रयास

Amrit Vichar, Lucknow : कृष्णानगर में रविवार रात आजादनगर चौकी प्रभारी और प्रशिक्षु दरोगा के साथ मारपीट करने वाले दो कार सवार युवकों ने पार्क के सुरक्षा कर्मी पर भी हमला किया था। विरोध करने पर आरोपियों ने गार्ड को कार से रौंदने का प्रयास किया था। असफल होने पर हमलावर गाली-गलौज करते हुए धमकाते हुए भाग निकले। वारदात में शामिल आठ आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। दो अन्य की तलाश जारी है। पुलिस ने सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पकरी पुल के पास शराब पीकर हंगामा कर रहे दबंगों ने टोकने पर आजाद नगर चौकी इंचार्ज बृजेश कुमार चौधरी और प्रशिक्षु दरोगा शिशुपाल सिंह पर हमला किया था। उक्त हमलावरों ने 6 फरवरी की रात पार्क के सुरक्षा कर्मी अभिमन्यु गिरी निवासी दामोदर नगर को भी पीटा था। पीड़ित ने बताया कि 6 फरवरी की रात करीब 12:30 बजे वह ड्यूटी कर पैदल घर रहे थे। निजी कोचिंग संस्थान के पास दो कार सवार युवकों ने रोक कर अभिमन्यु को गाली दी। विराेध पर उसे सड़क पर गिरा कर पीटा।

किसी तरह पीड़ित ने डॉयल-112 पर सूचना दी। पीआरवी सवार पुलिसकर्मी ने कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी। पीड़ित अभिमन्यु कृष्णानगर कोतवाली जाने लगा। रास्ते में दबंगों ने उसे फिर से घेर कर कार में घसीटने का प्रयास किया। असफल होने पर कार सवार शिखर गुप्ता ने साथियों संग मिलकर उसे कुचलने का प्रयास किया। यह देख पीड़ित ने ब्रहमकुन्ज काम्पलेक्स में घुसकर जान बचाई। पीड़ित ने 6 फरवरी की रात ही उसने कृष्णानगर कोतवाली में लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। सोमवार को पुलिस ने अभिमन्यु की शिकायत पर अभिषेक शर्मा, शिखर गुप्ता, दिलीप यादव, प्रभाकर चौहान, सैम काजी, आशीष दस अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।

मुख्य आरोपी फरार, तलाश में दबिशें

सुरक्षा गार्ड अभिमन्यु गिरी को कार से कुचलने का प्रयास करने वाले आरोपियों के साथियों ने ही 9 फरवरी की रात दरोगा बृजेश चौधरी और शिशुपाल सिंह पर भी हमला किया था। इंस्पेक्टर पीके सिंह ने बताया कि मारपीट में शामिल अमन सक्सेना, हिमांशु रावत, सर्वेश पाल, सौरभ जायसवाल, मोहित, अभय सिंह, संतोष और शशिकांत पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, शिखर और मयंक शर्मा भी शामिल थे। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : किसान की पीटकर हत्या करने वाला गिरफ्तार : गुस्से में आकर की थी पिटाई, सिर पर चोट लगने से हुई मौत