राष्ट्रीय खेल: टेट्राथलॉन में महाराष्ट्र ने झटके दो गोल्ड

हल्द्वानी, अमृत विचार: 38 वें राष्ट्रीय खेलों के तहत मंगलवार को मॉर्डन पेंटाथलॉन प्रतियोगिता के तहत टेट्राथलॉन स्पर्धा खेली गई, जिसमें पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के साथ् ही टीम स्पर्धा भी खेली गई। व्यक्तिगत स्पर्धा में महाराष्ट्र के मयंक वैभव चाफेकर ने कुल 1126 प्वाइंट हासिल कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
हरियाणा के बसंत तोमर 1076 प्वाइंट के साथ सिल्वर मेडल और महाराष्ट्र के सौरभ पाटिल ने 1065 प्वाइंट के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता। वहीं, टीम इवेंट में भी महाराष्ट्र का जलवा देखने को मिला। जिसमें मयंक वैभव चापेकर, सौरभ पाटिल और जय लवाटे की तिकड़ी ने 3179 प्वाइंट हासिल कर पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता। जबकि दूसरे नंबर पर गोवा ने 2835 प्वाइंट हासिल कर सिल्वर और हरियाणा की टीम ने 2756 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर रहकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। उत्तराखंड को व्यक्तिगत और टीम इवेंट दोनों में निराशा हाथ लगी और कोई भी मेडल हाथ नहीं लग सका। प्रदेश की टीम को टीम इवेंट में चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा।
स्विमिंग, फेंसिंग, लेजर शूटिंग और रनिंग में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम-
टेट्राथलॉन में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों ने चार स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाया। खिलाड़ियों ने सबसे पहले 200 मी. स्विमिंग (50 मी. के चार लैप) की। इसके बाद उन्होंने फेंसिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। शाम 4:30 बजे से लेजर रनिंग हुई जिसमें खिलाड़ियों को 4 राउंड लेजर शूटिंग के साथ ही 5 राउंड रनिंग करनी थी। सभी स्पर्धाओं में खिलाड़ियों के कुल समय का आंकलन कर व्यक्तिगत और टीम इवेंट के परिणाम जारी किये गए।