कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण के बाद लगा नया आरोप, पीड़िता को दी जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सीतापुर, अमृत विचारः सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर दर्ज यौन शोषण के मामले में दूसरा विवाद खड़ा हो गया है। पीड़िता के पति ने प्रमुख सचिव गृह को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि जेल में बंद सांसद राठौर ने अपने करीबियों को भेजकर मुकदमे में सुलह करने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी। 

सीतापुर में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ दर्ज यौन शोषण के मामले में नया मोड़ आ गया है। पीड़िता के पति ने प्रमुख सचिव गृह सहित मुख्यमंत्री, राज्यपाल, डीजीपी, एडीजी, आईजी, डीएम और एसपी को पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि सांसद के करीबी लगातार उन पर सुलह का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता के पति के अनुसार, 5 फरवरी को दोपहर 2:30 बजे सांसद की करीबी महिला रेशमा खातून उनके घर आए और धमकी दी कि अगर सुलह नहीं की गई, तो पीड़िता का हाल उन्नाव रेप पीड़िता जैसा होगा। इस घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार डरा हुआ है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। 

गौरतलब है कि 17 जनवरी को महिला नेता ने कोतवाली नगर क्षेत्र में कांग्रेस सांसद राकेश राठौर के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद 30 जनवरी को उन्हें गिरफ्तार कर जिला कारागार भेज दिया गया था। मामले में शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनूप शुक्ला ने बताया कि अभी तक उन्हें इस संबंध में मौखिक जानकारी मिली है। यदि तहरीर प्राप्त होती है, तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेः एक दर्जन निरीक्षकों पर लटक रही कार्रवाई की तलवार, काम के दबाव के चलते बीमार होने की कर रहे शिकायत

संबंधित समाचार