रामपुर: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह...वेलेंटाइन डे पर 2000 जोड़े बनेंगे एक दूजे के लिए

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

रामपुर, अमृतविचार। 14 फरवरी को स्वार रोड स्थित फिजिकल ग्राउंड परिसर में होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी डॉ. नंद किशोर कलाल ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं साज-सज्जा और साफ-सफाई का जायजा लिया।
 विवाह
जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी से वैवाहिक जोड़ों एवं उनके परिजनों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था करने के लिए कहा। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद को कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक को कार्यक्रम स्थल पर आवागमन को लेकर कोई असुविधा न हो। इसके लिए पुलिसकर्मी तैनात करने के लिए निर्देशित किया। मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन को अपने पर्यवेक्षण में कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए निर्देशित किया।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 14 फरवरी को 2000 जोड़ों का विवाह उनके धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.नितिन मदान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एसपी सिंह, एसडीएम सदर  मोनिका सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार जायसवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

संबंधित समाचार